Korba Politics News: कटघोरा से आदिवासी को टिकट पर विरोध, पिछड़ा वर्ग को देने की मांग

कोरबा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा के सामने कोरबा लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभा के टिकट के दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की। इस दौरान सामान्य वर्ग की कटघोरा सीट से सामान्य या पिछड़ा वर्ग से ही प्रत्याशी बनाए जाने की मांग उठी। पिछले 40 साल से भी अधिक समय से यहां कांग्रेस मौका दे रही। उधर गोंड़ बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र से गोंड़ वर्ग से प्रत्याशी उतारे जाने आवाज उठी। रामपुर से पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर ने अपने पुत्र के लिए टिकट मांग कर बोधराम कंवर की परंपरा को आगे बढ़ाया। कोरबा विधानसभा के लिए कांग्रेस के सभी विंग ने एक स्वर में जयसिंह अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव रखा।आगामी नवंबर माह में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी राजनीतिक पार्टियों ने शुरू कर दी है। भाजपा ने करीब दो माह पहले 21 सीटों पर प्रत्याशी की घोषणा कर दी। वहीं कांग्रेस ने भी प्रत्याशी चयन को लेकर गतिविधियां तेज कर दी है।

राज्य के सभी लोकसभा क्षेत्रों में भ्रमण पर निकली छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा ने शुक्रवार को पंचवटी विश्रामगृह में विधानसभा वार पदाधिकारियों से चर्चा की। इसके लिए निर्धारित मापदंड के आधार पर पदाधिकारियों को इस बैठक में शामिल होने की अनुमति प्रदान की गई। पहले से ही तैयारी कर रखे दावेदारों ने अपने समर्थकों के साथ पंचवटी पहुंचे। इसकी वजह से भारी भीड़ नजर आई। कोरबा विधानसभा से शुरूआत की गई और यहां से जिला कांग्रेस कमेटी शहर, ग्रामीण समेत अन्य विंग ने प्रभारी सैलजा को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के नाम पर ही सहमति जताई। यहां किसी तरह का विरोधाभाष नहीं रहा और कोई भी दावेदार के रूप में सामने नहीं आया। इसके बाद कोरिया व मरवाही जिला अंतर्गत विधानसभा के पदाधिकारियों ने प्रभारी शैलजा से मुलाकात की और अपनी बात रखी। कोरबा लोकसभा अंतर्गत इस क्षेत्र में चार विधानसभा सीट है। दूर होने के बाद भी संगठन से जुड़े पदाधिकारी व दावेदार काफी संख्या में समर्थकों के साथ अपनी दावेदारी करने के लिए आए थे।

रामपुर से फूलसिंह भी आए सामने

जिले की आरक्षित सीट रामपुर में कई दावेदार हैं, पर संगठन में किसी पद पर नहीं रहने की वजह से उन्हें मुलाकात का अवसर नहीं मिला। इससे मायूस होकर वापस लौटना, हालांकि कुछ दावेदारों ने अपने वरिष्ठ नेताओं के माध्यम से आवेदन के साथ दावेदारी प्रभारी तक पहुंचाने में सफल रहे। रामपुर के पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर को प्रभारी के समक्ष अपनी बात रखने का मौका मिल गया और उन्होंने यहां से अपने पुत्र मोहिंदर सिंह को टिकट देेने का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा फूलसिंह राठिया ने अभी अपनी सशक्त दावेदारी प्रस्तुत की।

कटघोरा में एक लाख मतदाता पिछड़ा वर्ग से

कटघोरा विधानसभा सीट को लेकर प्रभारी के सामने वर्तमान विधायक पुरूषोत्तम कंवर के विरूद्ध काफी लोग खड़े हो गए। क्षेत्र से सरपंच संघ समेत अन्य संगठन के जुड़े काफी संख्या में लोग विरोध करने के लिए प्रभारी शैलजा के समक्ष पहुंचे थे और उन्होंने विधायक के विरूद्ध कई प्रकार का आरोप भी लगाया। इसके साथ ही कहा कि यह सीट सामान्य वर्ग की है और पार्टी लगातार आठ चुनाव से आरक्षित वर्ग से प्रत्याशी उतार रही है। अब यहां से सामान्य या पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी मैदान में उतारा जाना चाहिए। पिछड़ा वर्ग के लगभग एक लाख मतदाता इस क्षेत्र में हैं। इस दौरान अजय जायसवाल, हरीश परसाई, नरेश देवांगन, रतन मित्तल, सुरेश शर्मा, नवल पंडित, अशरफ मेमन भी दावेदारी सामने आई। बताया जा रहा है कि प्रभारी शैलजा ने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी बात अवश्य रखी जाएगी और सामान्य वर्ग को टिकट दिया जाना चाहिए।

कटघोरा में एक लाख मतदाता पिछड़ा वर्ग से

कटघोरा विधानसभा सीट को लेकर प्रभारी के सामने वर्तमान विधायक पुरूषोत्तम कंवर के विरूद्ध काफी लोग खड़े हो गए। क्षेत्र से सरपंच संघ समेत अन्य संगठन के जुड़े काफी संख्या में लोग विरोध करने के लिए प्रभारी शैलजा के समक्ष पहुंचे थे और उन्होंने विधायक के विरूद्ध कई प्रकार का आरोप भी लगाया। इसके साथ ही कहा कि यह सीट सामान्य वर्ग की है और पार्टी लगातार आठ चुनाव से आरक्षित वर्ग से प्रत्याशी उतार रही है। अब यहां से सामान्य या पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी मैदान में उतारा जाना चाहिए। पिछड़ा वर्ग के लगभग एक लाख मतदाता इस क्षेत्र में हैं। इस दौरान अजय जायसवाल, हरीश परसाई, नरेश देवांगन, रतन मित्तल, सुरेश शर्मा, नवल पंडित, अशरफ मेमन भी दावेदारी सामने आई। बताया जा रहा है कि प्रभारी शैलजा ने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी बात अवश्य रखी जाएगी और सामान्य वर्ग को टिकट दिया जाना चाहिए।

मरवाही के कार्यकर्ताओं को रोका, हुआ हंगामा

प्रभारी सैलजा मिलने के लिए मरवाही विधानसभा क्षेत्र से पदाधिकारी अपने समर्थकों के साथ पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि यहां अंदर जाने की बात पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंद्र जायसवाल व सभापति श्यामसुंदर सोनी के साथ उनका विवाद होने के साथ ही धक्का-मुक्की हुई। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि उन्हें अंदर जाने से जानबूझ कर जायसवाल व सोनी ने रोका, ताकि अपनी बात प्रभारी के समक्ष न रख सकें। जबकि अन्य लोगों को अंदर जाने दिया गया। दोनों पदाधिकारियों द्वारा भेदभाव की नीति अपनाई गई है। इस घटना को लेकर पंचवटी के बाहर जमकर हंगामा भी हुआ। इस मामले में संगठन का कहना है कि निर्धारित मापदंड के अनुरूप है प्रवेश दिया गया।

केरकेट्टा के प्रति फूटा गुस्सा, तीन ब्लाक अध्यक्षों ने जताई नाराजगी

पाली-तानाखार क्षेत्र में वर्तमान विधायक मोहितराम केरकेट्टा के विरूद्ध नाराजगी सामने आई। इस क्षेत्र अंतर्गत तीन ब्लाक अध्यक्ष समेत संगठन के कुछ पदाधिकारियों ने खुल कर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में गोड़ मतदाताओं की संख्या अधिक है, इसलिए प्रत्याशी भी इसी वर्ग से मैदान में उतारा जाना चाहिए। इसके साथ ही यशवंत, बिंदेश्वरी कंवर, असमेर सिंह पोर्ते ने भी दावेदारी जताई। इसके अलावा नेट्टी भी दावेदारी जताने पहुंचे, पर उन्हें मुलाकात का अवसर ही नहीं मिला।

सिफारिश काम नहीं आएगी, सर्वे व मशवरा के बाद टिकट- सैलजा

छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि विधानसभा व लोकसभा चुनाव नजदीक आ चुके हैं और पार्टी ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव से पहले सभी लोगों से मुलाकात कर बात सुनी जा रही है। चर्चा के दौरान सभी लोगों को आमजनता के बीच जाकर पार्टी व सरकार की उपलब्धि बताने कहा जा रहा है। प्रदेश में पांच साल कांग्रेस की सरकार रही और हर वर्ग के लोगों का कार्य हुआ है। कोई भी वर्ग हो, सभी लोगों के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य माध्यम से कार्य किया गया है। कांग्रेस की अगुवाई में छत्तीसगढ़ आगे बढ़ रहा है। जनता कांग्रेस पर विश्वास करती है। भाजपा के 15 साल के शासन को देख चुके हैं और लोग जानते है कि भाजपा की झूठ की राजनीति रही है। भाजपा के पास कार्यकर्ता भी नहीं रहे। वह कोई भी फार्मूला अपनाए, पर छत्तीसगढ़ के लोगों का मन है कि प्रदेश में कांग्रेस की पुन: सरकार बनाएं। उन्होंने कहा कि सिफारिश का कोई मायने नहीं होता। पार्टी सर्वे करती है और कार्यकर्ताओं से मशविरा कर कार्रवाई करती है। पीसीसी की 19 अगस्त को होने वाली बैठक में सभी बातें रखी जाएगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]