SECL कुसमुंडा के महाप्रबंधक संजय मिश्रा ने फहराया तिरंगा

अर्जुन मुखर्जी/ कोरबा,18 अगस्त। आजादी के 77 वे महापर्व पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में हर घर तिरंगा का नारा लगाया है।इसी के परिपालन में कुसमुंडा क्षेत्र ने भी कुछ वृहद तरीके से इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस को मानने को ठान ली है।इस कड़ी में सर्वप्रथम महाप्रबंधक कार्यालय प्रांगण में सभी कर्मचारी अधिकारियों की उपस्थिति में महाप्रबंधक संजय मिश्रा के द्वारा प्रातः 8:30 बजे ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रीय गान का वाचन किया गया।इसके पश्चात महाप्रबंधक के द्वारा सभी को इंदिरा स्टेडियम चलने का आग्रह किया ।यह बताना जरूरी है की विगत पांच वर्षो से स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस को सादगी के साथ मनाया जाता रहा परंतु इस वर्ष आजादी के इस 77वे वर्षगांठ को यादगार बनाने की श्री मिश्रा ने ठान ली थी।इंदिरा स्टेडियम की आयोजन से क्षेत्र के लोगों की आंखें थम सी गई थी। हजारों की संख्या में कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र के ग्रामीणों से पूरा स्टेडियम भरा हुआ था।

महाप्रबंधक ने ध्वजारोहण करने के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित लोगो एवम पूरे क्षेत्र वासियों को बधाई दी।इसके बाद डीएवी,केंद्रीय विद्यालय,बीकन स्कूल,आत्मानंद स्कूल और सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र-छात्राओं और त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के जवानों ने मार्च पास्ट परेड की सलामी दी गई।संजय मिश्रा ने पूरे परेड की सलामी लेने के बाद स्टेडियम में उपस्थित समुचित लोगो से एक खुली चार पहिया वाहन में सवार होकर मुलाकात करते हुए शुभकनाए दी।इस भव्य आयोजन में स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रकार की रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसने लोगों का मन मोह लिया।उपस्थित लोगो ने तालियो की गड़गड़ाहट से बच्चो का हौसला अफजाई किया।

आत्मानंद स्कूल के बच्चो ने सोशल मीडिया का बच्चो पर पढ़ते बुरा असर और उससे बचने का एक शिक्षाप्रद नाटक प्रस्तुति की जिसकी सराहना करते लोग थकते नहीं दिखे।छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध सुआ वा कर्मा नृत्य की प्रस्तुति केंद्रीय विद्यालय के बच्चो ने प्रस्तुत कर अपने स्कूल को ख्याति दिलाई।इस कार्यक्रम में ऊर्जा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता मिश्रा और प्रेरणा महिला मंडल,आदर्श नगर की अध्यक्षा श्रीमती उमा सोनी अपने पूरे पदाधिकारियों और सदस्यों साथ मंचस्थ रहे और सम्पूर्ण कार्यक्रम का आनंद लिए।जहा एक ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला चलता रहा वही कुछ कुछ अंतराल में अधिकारियो श्रमिक संगठनों के पदाहिकारियो और क्षत्रिय सलाहकार समिति के सदस्यों ने भी आजादी के पर्व पर अपनी अपनी बात रखी और बधाई ज्ञापन किया। एस ई सी एल कुसमुंडा क्षेत्र हमेशा से अपनी कुछ अलग पहचान बनाई है।ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है।प्रबंधन ने कुसमुंडा स्तिथ सभी स्कूलों के कक्षा 10वी और कक्षा 12वी में इस वर्ष के सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेरिट बच्चो को पुरस्कृत किया और प्रशस्ति पत्र प्रदान की गई।

क्रमवार सभी अतिथियों के विचार और बधाई व्यक्त करने के बाद अंत में मुख्य अतिथि महाप्रबंधक संजय मिश्रा ने अपने उद्बोधन में मनचस्थ सभी अतिथियों, जन प्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों वा प्रेस मीडिया के लोगो को धन्यवाद ज्ञापन किया।उन्होंने स्कूली बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग कार्यक्रम व सलामी परेड की प्रशंसा करते नहीं थके।श्री मिश्रा ने कहा की होनहार बच्चो को प्रोत्साहित करने में प्रबंधन पीछे नहीं रहेगी।महाप्रबंधक ने अपने वाचन में प्रेरणा महिला मंडल के समाज सेवी कार्यों की अत्यधिक सराहना करते हुए प्रबंधन की ओर से हर संभव मदद देने की बात कही।उनके द्वारा आगामी गणतंत्र दिवस पर इससे भी बेहतर उत्कृष्ट आयोजन करने का वादा क्षेत्र के लोगो से किया।इस कार्यक्रम का आयोजन और सफल बनाने में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक एस के मलिक और उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही।मंच संचालन प्रबंधक कार्मिक श्री वीरेंद्र कुमार ने किया। रिपोर्ट –