खैरागढ़, 21 मई (वेदांत समाचार)। इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) लवली शर्मा ने माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति रमेन डेका से मुलाकात कर उन्हें विश्वविद्यालय में होने वाले बदलाव तथा विश्वविद्यालय के विकास की गतिशीलता से अवगत कराते हुये विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
कुलपति महोदया ने पदभार ग्रहण करने के बाद विश्वविद्यालय की त्वरित गति से होने वाले विकास की जानकारी देते हुये बताया कि विश्वविद्यालय में आयोजित 10 दिवसीय कलात्मक शिविर में 254 विद्यार्थियों ने अलग-अलग कलाओं की शिक्षा ली जिन्हें समापन अवसर पर अपनी कलाओं का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करते हुए प्रमाण पत्र और टोपी का वितरण किया गया। विश्वविद्यालय के साथ विभिन्न संस्थाओं के होने वाले एम. ओ. यू को लेकर भी चर्चा की और इस संबंध में कुलाधिपति महोदय से दिशा-निर्देश भी लिये। कुलपति महोदया ने विश्वविद्यालय परिसर की सफाई व्यवस्था, कम्पोस्ट खाद निर्माण सहित अन्य विषयों से अवगत कराया साथ ही विश्वविद्यालय के हित में होने वाली सभावनाओं को लेकर भी कुलाधिपति महोदय से चर्चा की। विशेषकर विश्वविद्यालय के हित में 50 सीटर बस की आवश्यकता को लेकर उन्हें अवगत कराया।
असमिया साहित्यकार रघुनाथ चौधरी की प्रतिमा बनाने विश्वविद्यालय को मिली बड़ी जिम्मेदारी
कुलाधिपति एवं राज्यपाल ने असम के भारतीय लेखक रघुनाथ चौधरी की प्रतिमा बनाने इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय को बड़ी जिम्मेदारी दी है। कुलपति महोदया से चर्चा के दौरान राज्यपाल महोदय ने गुणवत्तापूर्ण तथा परफेक्शन के साथ जल्द ही प्रतिमा निर्माण कराने की बात कही। रघुनाथ चौधरी असमिया साहित्य के जोनाकी युग या रोमांटिक युग के एक भारतीय लेखक थे। उन्हें बिहोगी कोबी (पक्षियों के कवि) के रूप में जाना जाता है क्योंकि उनके अधिकांश लेखन पक्षियों और प्रकृति पर आधारित हैं।
दीक्षांत समारोह में राज्यपाल महोदय का विश्वविद्यालय में होगा आगमन
कुलपति महोदया से चर्चा के दौरान माननीय कुलाधिपति एवं राज्यपाल महोदय ने दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय पहुंचने की बात कही। जुलाई माह के तीसरे सप्ताह में विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जायेगा जहां बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल महोदय शामिल होंगे।