रायपुर,13 अगस्त । कान्यकुब्ज महिला मंडल, कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज रायपुर द्वारा बैरन बाज़ार के आशीर्वाद भवन में आचार्य गोविंद कृष्ण शास्त्री ने सप्त दिवसीय श्रीशिव महापुराण ज्ञानयज्ञ में भगवान शिव की लीलाओं का वर्णन किया। कथा के साथ ज्ञानपीठ शिक्षा का भी उल्लेख किया और भोले बाबा के अलग अलग स्वरूप ज्योतिर्लिंग एवं शक्तिपीठ का भी वर्णन किया। कार्यक्रम की सुंदरता को कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने हर दिन अलग-अलग रंग की साड़ी पहनकर एकरूपता प्रदान की।
आचार्य ने बताया किस प्रकार से चंचला और बिंदु की शिव पुराण के श्रवण से शिवलोक में स्थान प्राप्त हुआ। कान्यकुब्ज महिला मंडल ने शिव पार्वती विवाह धूमधाम से मनाया। शिव जी की बारात में महिलाओं ने जमकर नृत्य किया ऐसा लग रहा था मानो स्वयं शिव पार्वती पृथ्वी पर आ गए हो। दूसरे दिन गणेश कार्तिकेय का जन्म उत्सव मनाया गया। गणेश और कार्तिकेय ने अपने बाल रूप की बहुत सुंदर छठा बिखेरी। कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष और सचिव ने सपत्नीक रुद्राभिषेक किया इसके बाद कथा का समापन और भंडारे में सब ने प्रसादी ग्रहण कर कथा श्रवण का लाभ लिया।
[metaslider id="347522"]