अमृत वाटिका निर्माण हेतु विधायक ननकीराम ने भादा में किया पौधरोपण

मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत रासेयो ने भादा में किया 178 पौधों का रोपण

वनों का विनाश तथा भूमि का क्षरण रोकने के लिए सघन वृक्षारोपण नितांत जरूरी है यदि धरती और उसमे निवास कर रहे जीवों को सुरक्षित और चिरजीवी बनाना है तो पौधारोपण का भाव तथा उसका विस्तार हमारे मुख्य उद्देश्य में समाहित होना चाहिए तभी वसुधा का वंदन करने के योग्य हम बनेंगे । उक्त उदगार हसदेव नदी के तट पर ग्राम भादा में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बन रहे अमृत वाटिका में पौधारोपण के उपरांत ग्रामवासियों व स्वयंसेवकों के समक्ष रामपुर विधायक ननकी राम कंवर ने व्यक्त किए।

भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर तथा कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के द्वारा चयनित गोद ग्राम भादा में जंगल की सफाई कर जन सहयोग से अमृत वाटिका का निर्माण किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.प्रशांत बोपापुरकर ने की। राज्य रासेयो अधिकारी डॉ नीता वाजपेयी अटल बिहारी वाजपेयी विवि बिलासपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा के मार्गदर्शन व रासेयो के जिला संगठक वाय.के.तिवारी तथा कार्यक्रम अधिकारी जी.एम.उपाध्याय के नेतृत्व में सुरेश दास, किशन यादव, उदय दास, आशीष यादव, अन्नुलता महंत, कृत्या महंत आदि ने गड्डे खोद कर आम, सीताफल, आंवला, कटहल, बेल, मूनगा तथा औषधि पौधा गिलोय के 178 पौधों का रोपण किया।


रामपुर के विधायक ननकीराम कंवर ने भारत माता की पूजा व वंदना कर आम के पौधे का रोपण कर वाटिका में पौधारोपण की शुरूआत किया तदुपरांत प्राचार्य डॉ.प्रशांत बोपापुरकर ने अपनी अर्धांगिनी श्रीमती वैशाली बोपापुरकर के साथ आम का पौधा रोपित किया। रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती संगीता तिवारी व पुत्र एवं पुत्री के साथ सीताफल का पौधा रोपित किया। कार्यक्रम अधिकारी जी.एम. उपाध्याय एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती निक्की उपाध्याय ने पुत्री आद्या उपाध्याय के साथ आम का पौधा रोपित किय।

आस्था महिला समिति के सदस्यों श्रीमती गीतेश्वरी यादव, मितानिन निशा यादव, कमला बाई यादव, गायत्री बाई यादव, श्याम बाई यादव, साम बाई यादव, ज्योति बाई यादव आदि ने भी फलदार पौधा रोपित किया। ग्रामवासी सत्यनारायण यादव, दिलहरण यादव, मनहरण यादव, पंच गीता बाई यादव के साथ पति राजेश यादव, चंदन दास, किशन यादव, अमर दास, सुरेश यादव, मुकेश यादव, आदि ने भी अमृत वाटिका निर्माण में अपने परिवार के सभी लोगों के साथ मिलकर पौधों का रोपण किया। सशक्त व विकसित राष्ट्र के निर्माण हेतु कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने मिट्टी हाथ में लेकर पंच प्रण की शपथ ली।
कार्यक्रम के आयोजन में रासेयो के वरिष्ठ स्वयंसेवक मनीष चंद्रा, वर्णिता सीमा बखला, शनीराव जगताप, देवांश कुमार तिवारी, वर्चला तिवारी, अंकुश यादव, अजय कुर्रे, अंशु महंत, रितिक यादव आदि स्वयंसेवकों का सक्रिय योगदान रहा।

छा‌‌त्रों ने विधायक के समक्ष भवन निर्माण की मांग रखी–
शा.उच्च.मा.वि कनकी के उप शालानायक किशन यादव ने अपने साथी आशीष यादव, उदय दास, धीरज यादव आदि के साथ मिलकर कनकी विद्यालय भवन की जीर्ण- शीर्ण अवस्था तथा स्थान अभाव की समस्या से अवगत कराते हुए नया भवन निर्माण कराने की मांग रखी। बढ़ती छात्र संख्या के कारण बेहतर शिक्षा प्रदान करने में विद्यालय में स्थान की कमी शिक्षा के विस्तार को कमजोर कर रही है। इसे पूरा करने की मांग रखी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]