बेमेतरा,13 अगस्त । स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के लिए आज कलेक्टर एल्मा और पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने परेड की फूलड्रेस रिहर्सल की। पुलिस व नगर सैनिक की टुकड़ियों, स्काउट-गाइड, एन.सी.सी. ने परेड की सलामी दी। रिहर्सल जिला मुख्यालय बेमेतरा स्थित बेसिक स्कूल मैदान में आयोजित की गई।
जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार स्कूली बच्चों के देशभक्ति/संस्कृति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसका रिहर्सल किया गया। इस मौके पर विभागों को दिए जाने वाले पुरस्कार व पदकों का भी वितरण किया जाएगा। 15 अगस्त के पूर्व रात व 15 अगस्त के रात में सभी शासकीय/सार्वजनिक भवनों/राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी।
आज के अंतिम रिहर्सल के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कमलेश मांडवी, अपर कलेक्टर द्वय डॉ. अनिल बाजपेयी, सी.एल. मार्कण्डेय, एसडीएम बेमेतरा सुरुचि सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी/कर्मचारी, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। बेसिक स्कूल मैदान में रिहर्सल सुबह 9ः00 बजे शुरू हुई। आज फुल ड्रेस रिहर्सल में वही इंतजाम रहा जो 15 अगस्त को रहेगा, यानी 15 अगस्त वाले दिन समारोह में भी करीब-करीब यही व्यवस्था रहेगी।
जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह में पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री रविंद्र चौबे मुख्य अतिथि होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्वतंत्रता दिवस को सुबह 8ः58 बजे मुख्य अतिथि का आगमन होगा। सुबह 09ः00 बजे वे ध्वजारोहण करेंगे। 9ः05 बजे परेड का सलामी, गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। मुख्य अतिथि मंत्री रविंद्र चौबे 9ः10 बजे मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। सुबह 9ः30 बजे हर्ष फायर होगा। सुबह 9ः35 को मार्च पास्ट होगा। 9ः45 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मंत्री चौबे 10ः15 बजे से उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान करेंगे। सुबह 10ः30 बजे कार्यक्रम का समापन होगा। समारोह एक घंटे 30 मिनट तक चलेगा।
[metaslider id="347522"]