BILASPUR CRIME : भारी मात्रा मे अवैध रुप से गांजा परिवहन करने वाले 2 आरोपी को पुलिस ने पकडा

बिलासपुर, 13 अगस्त । जिले मे चल रहे निजात अभियान के दौरान चकरभाठा थाना को दिनांक 12.08.2023 को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम अमसेना से चकरभाठा की ओर दो व्यक्ति नीले रंग के मोटर सायकल मे अवैध रुप से गांजा बिक्री करने हेत लेकर आ रहे है कि सूचना मिलने पर तथा मामले की गंभीरता को देखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री संतोष सिंह ए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर श्री राजेन्द्र जायसवाल एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री डीण्आरण्टंडन के निर्देशन मे थाना प्रभारी श्री अभय सिंह बैस द्वारा टीम बनाकर त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम छतौना मां कावेरी पेट्रोल पंप के सामने मेन रोड पहुचकर घेराबंदी किया गया जो एक नीले रंग के मोटर सायकल मे 02 व्यक्ति आते मिले जिन्हे रोककर पुछताछ करने व तलाशी लेने पर विरेन्द्र यादव के कब्जे से एक मटमैला रंग के प्लास्टिक बोरी के अंदर तीन अलग अलग पॉलीथीन के पैकेट मे भरा हुआ मादक पदार्थ 5 किलो 500 ग्राम गांजा मिला तथा उक्त मोटर सायकल के चालक अशोक पाली के कब्जे से एक लाल रंग के पॉलिथीन मे नमूना हेतु रखा 50 ग्राम मादक पदार्थ गांजा एवं परिवहन मे प्रयुक्त मोटर सायकल होण्डा लिवो क्रमांक सीजी 28 एम 5470 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपियो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 398/2023 धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट कायम कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश किया गया।

नाम आरोपी – 1. विरेन्द्र यादव पिता स्व अनुज यादव उम्र 24 साल निवासी वार्ड क्रमांक 15 चोरभठठी पथरिया थाना पथरिया जिला मुंगेली 2. अशोक पाली पिता किशोरी पाली उम्र 28 साल निवासी वार्ड क्रमांक 8 लौदापारा पथरिया थाना पथरिया जिला मुंगेली।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अभय सिंह बैस , उप निरीक्षक जगदीश सिंह ठाकुर, प्रधान आर प्रभाकर सिंह, आतिश पारीक,आरक्षक सतीश यादव, मिथलेश साहू, हरीश यादव विनोद कुमार सूर्यवंशी का विशेष योगदान रहा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]