अयोध्या में सरयू किनारे बनेगा राम चलित मानस, सजेगा राम दरबार

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के समय श्रद्धालुओं की भारी संख्या की संभावना को देखते हुए तैयारी की जा रही है।श्रद्वालुओं की अयोध्या यात्रा को यादगार एवं विश्व स्तरीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अयोध्या के गुप्तारघाट के समीप सरयू नदी के निकट 75 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल को अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा ‘श्रीराम चलित मानस‘ अनुभव केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा।

मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने बताया कि प्रभु श्रीराम जन्मभूमि में भव्य मंदिर निर्माण के साथ ही अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं की संख्या में लाखों की वृद्वि की संभावना के दृष्टिगत वर्तमान सरकार द्वारा मूलभूत सुविधाओं के लिए विभिन्न विकास कार्य कराये जा रहे है। इसके लिए प्राधिकरण द्वारा टेण्डर के माद्यम से वाराणसी की अभियन्त्रण नामक एजेंसी का चयन किया गया है। इसमें प्राधिकरण द्वारा खुद का धन व्यय नहीं किया जाएगा, बल्कि प्राइवेट एजेंसी द्वारा ही निवेश किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि यह राम चलित मानस अनुभव केन्द्र श्रीराम के जीवन चरित्र के साथ ही उनके जन्मस्थान अयोध्या एवं उत्तर प्रदेश की संस्कृति एवं परम्परा का अनुभव करायेगी। इस अनुभव केन्द्र के अन्तर्गत 100 टेंट्स की टेंंट सिटी के साथ ही राम दरबार, धार्मिक हाट, टाॅयलेट ब्लाक, लैंडस्केप जोन, ओपन सिटिंग, सीता रसोई (किचन), श्री राम जल समाधि स्थल, लोक नृत्य स्टेज, म्यूजिक स्टेज, रामलीला इंटरटेरमेंट जोन, सिटिंग प्लाजा, अमरेला सेंड सिटिंग, फायर्स शो स्टेज, अनुभव केंद्र, कलाग्राम, श्री राम जाप पथ, ध्यान गुफा, योगा क्षेत्र, गेस्ट रूम, ओपेन एयर थिएटर, हीलिंग गार्डन, बाजार हाट, फ़ूड कोर्ट ,बहु उद्देश्यसीय हाल, घुड़ सवारी/इंडोर स्पोर्ट एरिया सहित अन्य सुविधाएं होंगी। वाटर स्पोर्ट्स की सुविधा भी विकसित की जाएगी। मण्डलायुक्त ने बताया कि इसका निर्माण पूर्णतया अस्थायी होगा, इसमें 16 गुणा 16 फिट के टेंट लगाये जायेंगे तथा निश्चित दूरी पर मेडिकल सुविधाओं से लैस कमरे व हर 50 मीटर की दूरी पर बायो डाइजेस्टिव शौचालय स्थापित किये जायेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]