नईदिल्ली I भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. आज से करीब सात साल पहले 2016 में भी भारत और वेस्टइंडीज के बीच एक टी20 मैच इस मैदान पर खेला गया था. उस मैच में कुल 489 रन बने थे, लेकिन टीम इंडिया को एक रन से हार का सामना करना पड़ा था.
दरअसल, फ्लोरिडा टी20 में वेस्टइंडीज ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 245 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया 244 रन ही बना सकी थी. अंतिम गेंद पर भारत को जीत के लिए दो रन बनाने थे, लेकिन एमएस धोनी आउट हो गए थे और वेस्टइंडीज ने मैच एक रन से जीत लिया था.
केएल राहुल के शतक पर फिरा था पानी
इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए ओपनर एविन लुईस ने 49 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली थी. वहीं उनके साथ ओपनर जॉनसन चार्ल्स ने 33 गेंदों में 79 रन बनाए थे. दोनों ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में 126 रनों की साझेदारी की थी. इसके बाद आंद्रे रसेल ने 22, कीरन पोलार्ड ने 22 और कार्लोस ब्राथवेट ने 14 रन बनाए थे. इस तरह वेस्टइंडीज ने भारत को 246 रनों का लक्ष्य दिया था.
वेस्टइंडीज से मिले 246 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. ओपनर अजिंक्य रहाणे सिर्फ सात रन बनाकर आउट हो गए थे. हालांकि, दूसरे छोर से रोहित शर्मा ने 29 गेंदों में 62 रन बनाए. वहीं विराट कोहली 9 गेंदों में 16 रन ही बना सके थे. इसके बाद केएल राहुल ने एक छोर से मोर्चा संभाला और सिर्फ 51 गेंदों में नाबाद 110 रन बना दिए. धोनी ने 25 गेंदों में 43 रन बनाए थे. वह आखिरी बॉल पर आउट हुए थे, जब भारत को एक बॉल पर जीत के लिए दो रन बनाने थे.
[metaslider id="347522"]