धनेश्वर राजवाड़े, जांजगीर चाम्पा, 11अगस्त (वेदांत समाचार)। कृमि दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने का प्रयास करते हुए बच्चों को प्रकृति संसाधन एवं हमारी संस्कृति की धरोहर को जागृत करने का संकल्प के साथ आज वृक्षारोपण किया गया।
कम आओ वृक्ष लगायें हम को परिभाषित किया गया और बच्चों को अपने प्रत्येक जन्म दिन के उपलक्ष्य में एक वृक्ष अर्थात सौ पुत्र एक वृक्ष को पालनार्थ करते हुए शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बुढना के प्रधान पाठक घनश्याम प्रसाद साहू एवं शासकीय प्राथमिक शाला बुढना के प्रधान पाठक राम लाल कुम्भकार बुढना संकुल शैक्षिक समन्वयक विजय कुमार देवांगन श्री मती किर्ती रोस खलखो शिक्षक एल बी श्री मती अंजना यादव सफाई कर्मी एवं शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष विजय कुमार यादव जी की गरिमा मय उपस्थिति में माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला के बच्चों के साथ मिलकर फलदार छायादार औषधि युक्त पचीस पौधों का वृक्षारोपण किया गया जिसको सुरक्षित रखने के लिए सरपंच श्री मती ममता बाई कंवर हेडसपुर उप सरपंच चुडामणि सिदार बुढना के द्वारा बांस के अहाता का निर्माण किया गया I
[metaslider id="347522"]