गरियाबंद, 11 अगस्त I गरियाबंद के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय राजस्व में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पेशी के लिए आए एक मंगतू टंडन नाम के युवक ने अचानक किटनाशक जहर खा लिया। युवक ने किन कारणों के चलते जहर खाया है, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। परंतु सूचना मिलने ही तत्काल प्रशासन ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है। यहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने बताया कि स्थिति सामान्य है।
जानकारी के मुताबिक जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को पंडीतराई निवासी मंगतू टंडन पिता पुनीत टंडन की धारा 151 व 107-116 के मामले में पेशी थी। सुबह वह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय पहुंचा था। लेकिन अचानक ही कार्यालय के बाहर उसने कीटनाशक जहर खा लिया और वहा से भाग निकला।
प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल इसकी सूचना दी कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों को दी जिसके बाद तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस ने तिरंगा चौक से आगे रायपुर मार्ग में अमृत तुल्य के पास ही उसे पकड़ लिया। जिसके बस उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गई। घटना के बाद थाना प्रभारी राकेश मिश्रा भी जिला अस्पताल पहुंचे और पुलिस की टीम के साथ घटना की विवेचना में जुट गए हैं I
इस संबंध में थाना प्रभारी राकेश मिश्रा ने बताया कि युवक ने कीटनाशक जहर खाया है फिलहाल जिला अस्पताल में उसका उपचार जारी है स्थिति सामान्य है।
[metaslider id="347522"]