आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर सफाईकर्मियों ने किया काम बंद, कार्रवाई की मांग

इंदौर, 10 अगस्त । शहर को 6 बार स्वच्छता में नंबर वन बनाने वाले सफाईकर्मियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आया। बुधवार को एक हाफिज का वीडियो वायरल होने के बाद गुरुवार सुबह से सफाईकर्मियों ने चंदननगर में काम बंद कर दिया है और पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन करके कार्रवाई की मांग की है।

इधर, इस मामले में महापौर पुष्यमित्र भार्गव का कहना है कि हम सफाईकर्मियों का अपमान सहन नहीं करेंगे।

बुधवार को शहर के एक हाफिज (शिक्षक) का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह संबोधित करते हुए कह रहा है कि जब हमारी बहन-बेटियां गाड़ी में कचरा डालने जाती हैं तो उनकी कमीज ऊंची हो जाने से पेट नजर आ जाता है। इस पर सफाई कर्मचारियों की नीच नजर उन्हें घूरती है। इस बयान के विरोध में वाल्मीकि समाज और बलाई महासभा संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज परमार के नेतृत्व में सफाईकर्मियों ने गुरुवार सुबह से ही चंदन नगर इलाके का काम रोक दिया है। वे सभी राजमोहल्ला स्थित शहीद भगतसिंह की प्रतिमा पर इकट्ठा होकर चंदन नगर थाने पहुंचे और विरोध प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। परमार ने कहा कि जब तक शादाब की गिरफ्तारी नहीं हो जाती चंदन नगर में सफाई का कामकाज बंद रहेगा। हम शादाब पर रासुका की कार्रवाई चाहते हैं। इधर, इस पूरे मामले को टीआई चंदन नगर का कहना है कि वायरल वीडियो को लेकर सफाई मित्र प्रथम आवेदन लेकर आए थे। केस दर्ज कर लिया गया है।