जांजगीर-चांपा : लूट करने एवं डरा धमका कर पैसा मांग करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 09 अगस्त । लूट करने एवं डरा धमका कर पैसा मांग करने वाला फरार आरोपी कोअकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है। आरोपी असीम सिंह उम्र 31 साल निवासी तारोद थाना अकतलरा है। आरोपी से लूट का रकम बरामद (01) नगदी 10,630/रू एवम (02) एक नग मोबाईल । आरोपी असीम सिंह द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट कर 20 हजार रू की लूट किये थे। आरोपी द्वारा CCI कंपनी अकलतरा मशीनों के डिस्मेंटल में काम करने वाले को जान से मारने की धमकी देकर गुण्डा टैक्स पैसा मांग किया गया था। आरोपी द्वारा घटना घटित कर हो गया था फरार । आरोपी को डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव से किया गया गिरफ्तार । आरोपी के विरूद्ध अलग-अलग अपराध धाराओं 394,34 भादवि एवं 384, 506, 34 भादवि के तहत थाना अकलतरा में अपराध पंजीबद्ध है, जिसके तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपी असीम सिंह को थाना अकलतरा के गुंडा बदमाश की सूची में भी नाम लाया जा रहा है।

प्रकरण के अन्य आरोपी घटना कारित कर फरार है, जिसकी पतासाजी जारी है ।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी अमित कुमार सिंह सीसीआई अकलतरा दिनांक 27.06.2023 को अकलतरा हॉटल में थे तभी आरोपी असीम सिंह एवं उनके अन्य साथियों के द्वारा प्रायवेट लोगान कंपनी कलकत्ता के विकाश पाण्डे को जान से मारने की धमकी देते हुयें मारपीट कर 20 हजार रूपयें एवं आधार कार्ड, पेन कार्ड को लूट कर मारपीट किये जिसकी सूचना पर थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 331/2023 धारा 394, 34 भादवि का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है।

इसी प्रकार प्रार्थी चन्द्रजीत यादव उम्र 37 साल निवासी बारीगांव थाना बरसेठी जिला जोनपुर (उत्तर प्रदेश) हा.मु. CCI अकलतरा को आरोपी असीम सिंह के द्वारा CCI अकलतरा में काम करने के बदले गुण्डा टैक्स देने के बदले पैसे की मांग करना नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट पर आरोपी असीम सिंह एवं अन्य के विरूद्ध थाना अकलतरा में दिनांक 30.06.23 को अपराध क्रमांक 335/2023 धारा 384, 506, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।

आरोपियों द्वारा घटना घटित कर सकुनत से फरार था मामले की गंभीरता को आरोपियों की लगातार पता तलाश किया जा रहा था मुखबीर सूचना मिला की आरोपी असीम सिंह उम्र 31 साल निवासी तरौद थाना अकतलरा जो डोंगरगढ़ राजनांदगांव में छिपा है, जिसकी सूचना पर तत्काल टीम रवाना हुआ और आरोपी को घेराबंदी कर पकडकर हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना घटित करना स्वीकार कियें तथा लुट की रकम नगदी 10630/रू को बरामद किया गया है।

आरोपी असीम सिंह उम्र 31 साल निवासी तरौद थाना अकतलरा के विरुद्ध अपराध धारा सादर का सबुत पायें जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 09.08.2023 को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सत्यकला रामटेके, सउनि अरुण सिंह, आरक्षक प्रदीप कुमार दुबे, राघवेन्द्र धृतलहरे, विरेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा।