संसद सदस्यता बहाल होने के बाद कांग्रेस सासंद राहुल गांधी बुधवार को संसद में लौट रहे हैं. इस दौरान उन्हें मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर बोलना है.
इससे पहले राहुल गांधी जब अपनी मां सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ से निकल रहे थे तो उसी दौरान वहां एक स्कूटी चालक का एक्सीडेंट हो गया. राहुल गांधी ने जब स्कूटी गिरी देखी तो वो खुद वहां पहुंच गए और चालक से मिलकर उसका हाल-चाल जाना.
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रत स्कूटर सवार व्यक्ति को मामूली चोट आई है. गाड़ी से उतरने के बाद राहुल गांधी खुद स्कूटी सवार व्यक्ति के पास पहुंचे और उनकी स्कूटी उठाई. जिसके बाद उन्होंने चालक का हाल भी पूछा. इस बीच वे कड़ी सुरक्षा के घेरे में दिखे. मुलाकात के बाद राहुल वापस गाड़ी में बैठकर संसद की ओर निकल गए.
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]