भारत 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से हासिल करेगा 500 गीगावॉट बिजली क्षमता

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री डॉक्‍टर जितेन्‍द्र सिंह ने कहा है कि जलवायु परिवर्तन को लेकर वैश्विक चिंताओं को दूर करने में भारत अग्रणी भूमिका निभा रहा है। श्री सिंह ने कहा कि दुनिया जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई में भारत का नेतृत्व स्वीकार करने के लिए तैयार है।

केंद्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के एक प्रतिनिधिमंडल से यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से 500 गीगावॉट स्थापित बिजली क्षमता हासिल करने और अनुमानित उत्सर्जन में एक अरब टन की कमी लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]