Poco M6 Pro Sale: पोको M6 Pro 5G को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था, और आज (9 अगस्त) इस फोन की पहली सेल रखी गई है. सेल फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. खास बात ये है कि ग्राहकों को इस फोन के लिए ज़्यादा खर्च नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि कंपनी ने इस फोन की शुरुआती कीमत सिर्फ 10,999 रुपये रखी है.
इसके साथ ही अगर आप खरीदारी करने के लिए ICICI बैंक का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा. फोन में स्नैपड्रैगन 4 जरनेशन 2 के साथ प्रीमियम ग्लास डिज़ाइन मिलता है.
जैसा कि बताया गया है, पोको M6 प्रो की कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए 10,999 रुपये से शुरू होती है. वहीं कंपनी के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. लेकिन इंड्रॉडक्ट्री ऑफर के तहत दोनों वेरिएंट पर 1000 रुपये की छूट दी जा रही है, जिसके बाद फोन की कीमत 9,999 रुपये और 11,999 रुपये हो जाती है.
कंपनी ने पोको M6 प्रो को दो कलर ऑप्शन- पावर ब्लैक और फॉरेस्ट ग्रीन में पेश किया है. फोन में 240Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 90Hz 6.79-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन मिलती है.
पोको M6 प्रो एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करता है, और इसमें दो प्रमुख एंड्रॉयड OS अपडेट और तीन साल के सुरक्षा अपडेट मिलने का वादा किया गया है. फोन में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 SoC मिलता है.
कैमरे के तौर पर पोको के इस लेटेस्ट फोन के रियर पर 50-मेगापिक्सल का AI सेंसर और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है. वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.
पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी जाती है, जो कि 18W की फास्ट चार्जिंग, IP53 डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंड के साथ आता है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 5जी और डुअल बैंड Wifi है.
[metaslider id="347522"]