आरोपी को किया गया गिरफ्तार, दो नग मोटर सायकल को किया गया जप्त
बिलासपुर,08 अगस्त I मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 07.08.2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि बिल्हा रेल्वे स्टेशन के पास एक व्यक्ति मोटर सायकल बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहा है कि सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी बिल्हा के द्वारा टीम गठित कर रेल्वे स्टेशन के पास जाकर रेड कार्यवाही कर संदेही से पुछताछ किया जो अपना नाम विकाश पांडेय उर्फ गट्टु महराज पिता रामकुमार उम्र 18 साल 07 माह निवासी बंगाली पारा सरकंडा का रहने वाला बताया
संदेही के पास रखे मोटर सायकल एचएफ डीलक्स के बारे में पुछताछ्र करने पर सामुदायिक भवन अशोक नगर सरकण्डा से चोरी करना स्वीकार किया। उक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर व संदेही को अभिरक्षा में थाना लाकर पुनः पुछताछ किया जो सिम्स अस्पताल बिलासपुर के पास से एक और मोटर साइकिल हीरो होन्डा स्प्लेन्डर काला नीला रंग को चोरी कर घर में छुपाकर रखना स्वीकार किया
आरोपी के मेमोरेंडम कथन के आधार पर उक्त मोटर सायकल को भी जप्त कर आरोपी के विरूद्ध इस्त0 क्रमांक 01/2023 धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि कायम कर आरोपी विकाश पांडेय उर्फ गट्टु महराज पिता रामकुमार उम्र 18 साल 07 माह निवासी बंगाली पारा सरकंडा को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही निरीक्षक देवेश सिंह राठौर के नेतृत्व में प्र.आर. अनिल साहू आरक्षक दिनेश पटेल, रंजीत खलखो, गौकरण सिन्हा, संतोष मरकाम, गोवर्धन शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।
जप्त वाहन – 01. मोटर सायकल एचएफ डीलक्स जिसका इंजन नम्बर MA10EA89829160 चेचिस नम्बर MSHA10189509010
02 हीरो होन्डा स्प्लेन्डर मोटर सायकल काला नीला रंग ईन्जन नम्बर MA10EA89829160 चेचिस नम्बर MSHA10189509010
गिरफ्तार आरोपी-
विकाश पांडेय उर्फ गट्टु महराज पिता रामकुमार उम्र 18 साल 07 माह निवासी नेवरा थाना कोटा हाल मुकाम बंगाली पारा सरकंडा थाना सरकंडा जिला बिलासपुर
[metaslider id="347522"]