RAIPUR CRIME : फैक्ट्री में चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

# चोरी गया संपूर्ण माल किया गया बरामद कुल क़ीमत1,50,000 रुपये ।

रायपुर, 07 अगस्त । इस प्रकार है कि दिनांक 06.08.2023 को प्रार्थी ओंकार वैष्णव ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि महा आदित्य इंजिनियरिंग प्रा.लि. गोंदवारा में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। इनके फैक्ट्री में थ्रेड रॉड एवं टीएमटी बनाया जाता है एवं फैक्ट्री के अन्दर उक्त समानों को रखा जाता है कि दिनांक 04.08.2023 के रात्रि करीबन 02.20 बजे से 03.20 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर इनके फैक्ट्री में घुसकर करीबन 1300 किग्रा थ्रेड रॉड एवं 06 सेट थ्रेड रोल किमती 1,50,000 रूपये को चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना खमतराई में अपराध कमांक 666/23 धारा-380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया, कि विवेचना दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि 02 अज्ञात व्यक्ति लोहे की रॉड बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं कि सूचना पर मुखबीर के बताये अनुसार संदेही / आरोपी रवि कुम्भारे एवं राजकुमार उर्फ गेंदराम सेन को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उक्त घटना दिनांक को प्रार्थी के फैक्ट्री में चोरी करना बताये तथा चोरी किये समानों को पेड़ पौधों की झुरमुट में छिपाकर रखना बताये, संदेही आरोपी के निशानदेही पर उपरोक्त मशरूका करीबन 1300 किग्रा थ्रेड रॉड एवं 06 सेट थ्रेड रोल किमती 1,50,000 रूपये को बरामद कर दोनों आरोपी को दिनांक 07.08.23 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

नाम आरोपी :-
01. रवि कुम्भारे पिता माधव राव कुम्भारे उम्र 52 वर्ष साकिन हीरापुर वीर सावकर नगर थाना कबीर नगर रायपुर, हाल ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा थाना खमतराई रायपुर ।
02. राजकुमार उर्फ गेंदराम सेन पिता पंचूराम सेन उम्र 42 वर्ष साकिन बिलाड़ी थाना नेवरा जिला रायपुर, हाल ग्राम धनेली थाना धरसींवा जिला रायपुर।