VIDEO : 137 दिन बाद संसद पहुंचे Rahul Gandhi, हुआ जोरदार स्वागत, बंटी मिठाइयां

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की करीब 4 महीने के बाद संसद में वापसी हो गई है. मोदी सरनेम मामले में उन्हें 2 साल की सजा हुई थी, जिसके बाद संसद की सदस्यता छिन गई थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगाई तो राहुल की सदस्यता भी बहाल हो गई. सोमवार को जब राहुल लोकसभा पहुंचे, तब ये 137 दिन बाद हुआ जब वह फिर से सांसद कहलाए.

सोमवार दोपहर 12 बजे राहुल गांधी लोकसभा में पहुंचे, यहां विपक्ष के नेताओं ने गेट नंबर-1 पर उनका स्वागत किया. राहुल गांधी कुछ देर के लिए सदन के अंदर बैठे, लेकिन कुछ ही देर में सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई थी. इससे पहले जब राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हुई थी, तब संसद में मल्लिकार्जुन खरगे के दफ्तर में मिठाइयां बंटी थी और विपक्ष के सांसदों ने जश्न मनाया था.

मार्च में राहुल की लोकसभा की सदस्यता गई थी, जुलाई में उन्हें गुजरात हाईकोर्ट से झटका लगा था और अब अगस्त में उन्हें फिर से सदस्यता मिल गई है. इन चार महीनों में भले ही राहुल संसद में नहीं गए थे, लेकिन सरकार के खिलाफ उनके आक्रामक तेवर कम नहीं हुए थे. राहुल ने लगातार अलग-अलग मसलों पर सोशल मीडिया के जरिए निशाना साधा.