कोरबा,05 अगस्त। एस ई सी एल कोरबा : परहित व कल्याण के लिए समर्पित सेवा एवं सद्भाव से अर्पित श्रद्धा महिला मंडल द्वारा स्वावलंबन योजना के तहत जरूरतमंदों की सहायता हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन एसईसीएल मानिकपुर के ऑफीसर्स क्लब में रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती रीतांजली पाल, श्रीमती राजी श्रीनिवासन, श्रीमती संगीता कापरी, श्रीमती शारदा आचार्या का स्वागत सृष्टि महिला समिति कोरबा की अध्यक्षा श्रीमती ममता तिवारी ने स्वागत किया
कार्यक्रम में ऐसे जरूरतमंद लोगो को जिनकी करोना काल में रोजी-रोटी बंद हो गई थी उन्हें नए सिरे से रोजगार शुरू करने के लिए या ऐसे परिवार जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है उन्हें हाथ ठेला के साथ तौलमशीन, समान एवं कपड़े के बैग आदि प्रदान किया गया जिसमें वे अपना नए सिरे से रोजगार प्रारम्भ कर सके । श्रीमती सुरुचि नौरंग, यू कृष्णा राव, राजकुमार गुप्ता, सत्येंद्र साहू एवं भास्कर मसीह को श्रद्धा महिला मंडल के सहयोग से आज रोजगार शुरू करने का अवसर मिल सका दैनिक समाज पत्रों के 20 हॉकरों के कार्य को सुगम बनाने के लिए उन्हें रेनकोट एवं टी-शर्ट प्रदान किया गया क्योंकि ये हॉकर कड़ाके की ठंड हो या बारिश का मौसम अपने कार्य को बड़ी मेहनत एवं बगैर छुट्टी के करते रहते हैं
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्रीमती पूनम मिश्रा ने कहा कि हमें अपने आसपास के लोगों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए जिससे वे भी सुगमता से अपना जीवन यापन कर सकें साथ ही यह भी कहा कि पर्यावरण को बचाए रखने के लिए हमें वृक्षारोपण भी करना चाहिए जिससे आने वाली पीढ़ी को शुद्ध वातावरण मिल सके हम सभी को पर्यावरण संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति सजग रहना चाहिए बेहतरीन कार्यक्रम आयोजन के लिए कोरबा क्षेत्र की प्रसंसा की कार्यक्रम का संचालन श्रीमती माधुरी मडके प्रबंधक कार्मिक एवं विशेष सहयोग किरण डहगा उप प्रबंधक ने किया ।
[metaslider id="347522"]