PM मोदी, MP के नेपानगर में रेलवे स्टेशन के रीमाडलिंग कार्य का वर्चुअली करेंगे शुभारंभ

MP NEWS : अमृत भारत योजना में शामिल नेपानगर रेलवे स्टेशन के रीमाडलिंग कार्य का रविवार सुबह नौ बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। योजना में देशभर के पांच सौ से ज्यादा रेलवे स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण बनाया जाना है।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाने के लिए स्टेशन परिसर में व्यवस्था की है। इस दौरान रेलवे के सीनियर डीएफएम अर्पित गुदाड़े, सीनियर डीइन निशांत कुमार, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक सुमित्रा कास्डेकर, नेपा लिमिटेड के सीएमडी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि व नागरिक मौजूद रहेंगे। इस दौरान निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई तीन लिफ्ट

योजना के तहत स्टेशन में 12 मीटर का एफओबी, आधुनिक प्लेटफार्म, बुकिंग कार्यालय, विश्राम गृह, पार्किंग, मंदिर, अंडरग्राउंड ड्रेनेज सिस्टम के निर्माण सहित कई ट्रेनों के स्टापेज को भी मंजूरी दी जाएगी। यात्रियों की सुविधा के लिए तीन लिफ्ट भी लगाई हैं, जिससे दिव्यांग और वृद्धजनों को राहत मिलेगी। रेलवे ने बुनियादी ढांचे और सुविधा में सुधार के लिए मध्य रेलवे के 76 स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल किया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]