“निजात” अन्तर्गत यूनिसेफ़ व CG Agricon के एक्सपर्टस द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

बिलासपुर,05 अगस्त। आज बिलासागुड़ी मे बिलासपुर पुलिस के नशे के विरुद्ध “निजात ” जागरूकता कार्यक्रम के साथ यूनिसेफ व CG Agricon का आयोजन ‘बेहतर पेरेंटिंग व मेन्टल हेल्थ’ विषय पर आयोजित किया गया. पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए निजात के तहत यूनिसेफ़ व सम्पूर्ण प्रशिक्षण टीम के आज के परिदृश्य मे बच्चों मे बेहतर पेरेंटिंग व मेन्टल हेल्थ के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता पर बल दिया तथा इसके लिए यूनिसेफ़ टीम के आए हुए एक्सपर्टस का स्वागत भी किया .

इस कार्यक्रम के माध्यम से ट्रेनिंग ऑफ़ ट्रेनर्स कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यशाला में बच्चों के मेंटल हेल्थ के बारे में बताया गया कि ‘कैसे मेंटल हेल्थ की पहचान की जाये और उसका बेहतर मैनेजमेंट कैसे किया जा सकता है’? बिलासपुर पुलिस के नशे के विरुद्ध “निजात” जागरूकता कार्यक्रम के साथ मे “पेरेंटिंग एंड मेन्टल हेल्थ पर वर्कशॉप” – बच्चो की बेहतर परवरिश के उद्देश्य से एक प्रयास है जिसमे बच्चे नशे से दूर रहते हुए सही रास्ते में जीवन निर्वहन करें व क्राइम की दुनिया से दूर रह सके…

यूनिसेफ़ डाइवर्शन प्रोग्राम बिलासपुर पुलिस के “निजात” कार्यक्रम के अन्तर्गत ट्रेनिंग दिया गया जिसमे किस तरह से ऐसे अपचारी बालक़ो की काउंसलिंग की जाये और उसे वापिस मुख्य धारा से जोड़ा जाये । उक्त की जानकारी UNICEF एवं Agricon के एक्सपर्ट्स द्वारा दी गई- गीतांजोली दासगुप्ता, पार्वती नायर, योगेश पुरोहित , राम वर्मा , कुहू .

कार्यक्रम मे पुलिस अधीक्षक बिलासपुर ,अति पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बिलासपुर के साथ नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली व सिबिललाइन दोनों उपस्थित थे.उप पुलिस अधीक्षक लाइन व उप पुलिस अधीक्षक हेड क्वाटर इस मौके पर साक्षी बने.. साथ ही सिविललाइन, कोतवाली, चकरभाटा, सकरी थाना प्रभारी के साथ महिला पुलिस स्टाफ, विभिन्न एन. ज़ी. ओ के सक्रिय सदस्य, कॉलेज व स्कूल के प्रतिनिधि उपस्थित थे व संयुक्त रूप से प्रशिक्षण का लाभ लिया ।