CG NEWS :सुरक्षाबल ने निष्क्रिय किए दो कमांड आईईडी

बीजापुर,05 अगस्त। जिले में एक बार फिर आइईडी मिलने की सूचना मिली है। वहीं 210 कोबरा की टीम ने नक्सलियों द्वारा लगाया आइईडी को मौके पर निष्क्रिय कर दिया। बता दें आइईडी को निष्क्रिय करने से एक बड़ी दुर्घटना को होने से बचाया जा सका है।



दरअसल, सुरक्षा बल को निशाना बनाने बीजापुर के गोलकोंडा पहाड़ी पर लगाए गए दो कमांड आइईडी शुक्रवार को बरामद कर निष्क्रिय किया गया है। जगरगुंडा थाना से 210 कोबरा बटालियन की टीम गोलकोंडा पहाड़ी की ओर एरिया डोमिनेशन ड्यूटी पर निकली थी।

सुरक्षा बल को गोलकोंडा पहाड़ी क्षेत्र में 50 मीटर के अंदर नक्सलियों के लगाए हुए दो सीरीज आइईडी मिली। इसे स्टील के कंटेनर में रखा गया था, जो लगभग चार-चार किलोग्राम के थे। यह कमांड एवं प्रेशर मेकेनिज्म़ पर आधारित थे। इन्हें बम निरोधक दस्ते ने मौके पर ही निष्क्रिय किया।

आइईडी जिस स्थान पर लगाए गए थे, उसकी चपेट में आम नागरिक, मवेशी य जंगली जानवर भी आ सकते थे। सुरक्षा बल की सतर्कता एवं सूझ-बूझ से नक्सलियों के कुचेष्टाओं को विफल करने में सफलता मिली है।