Home Remedies For Dark Neck: अगर आप भी हैं काली गर्दन से परेशान, तो इन घरेलू उपायों से पाएं निजात

Home Remedies For Dark Neck: लोग चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए तरह-तरह के उपायों को आजमाते हैं। रोजाना सुबह-शाम फेस वॉश करते हैं, फेस मास्क आदि का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कई बार चेहरे चमकाने के चक्कर में हम गर्दन की सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं।

चेहरे पर तो ग्लो आ जाता है लेकिन गर्दन काली दिखने लगती है। कई बार टैनिंग के वजह से भी गर्दन का कलर डाउन हो जाता है। इसे साफ करने के लिए आप घर पर ही कुछ उपाय कर सकते हैं। इन घरेलू टिप्स को अपना कर आप चुटकियों में अपनी गर्दन की रंगत निखार सकते हैं।

बेसन और नींबू

बेसन और नींबू के इस्तेमाल से गर्दन की रंगत में निखार आ सकता है। इसके लिए आप एक कटोरी में एक चम्मच बेसन और एक चम्मच नींबू का रस डालें। इसका पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अपनी गर्दन पर लगा लें और करीब 10 मिनट बाद पानी से धो लें। ऐसा 10-15 दिनों तक करने से आपको फर्क दिखने लगेगा।

आलू है फायदेमंद

टैनिंग दूर करने के लिए कच्चा आलू फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें कम मात्रा में एसिड रहता है, यह गर्दन की रंगत निखारने में मदद करता है। इसके लिए आप एक कच्चा आलू लें और इसे कद्दूकस कर लें। इसके बाद दही में आलू के रस को मिलाएं। अब इस मिश्रण को गर्दन पर लगाएं। करीब 10-15 मिनट बाद धो लें।

चावल का आटा निखारेगा रंगत

एक कटोरी में दो चम्मच चावल का आटा लें। इसमें दो चम्मच आलू का रस डाल लें। इन सामग्री का पेस्ट बना लें और गर्दन पर मसाज करें । चाहें तो इस पेस्ट में गुलाब जल भी मिक्स कर सकते हैं। कम से कम 20 मिनट बाद पानी से धो लें।

दही और हल्दी है कारगर

गर्दन को चमकाने के लिए हल्दी और दही के पेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक बाउल में 2 चम्मच दही लें और इसमें 2 चुटकी हल्दी मिला लें। इसका पेस्ट बना कर गर्दन पर लगा लें। लगभग 30 मिनट बाद साफ कर लें।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]