CG BREAK : संभाल कर रखिए अपने मवेशी, सड़क पर घुमते मिले तो हो जायेगा 1000 रुपए का नुकसान, आदेश जारी

रायपुर, 05 अगस्त। आप कहीं सड़क पर जा रहे हैं और अचानक आपके सामने मवेशियों का झुंड दिखाई देता है तो आप जैसे तैसे बचते हुए गाड़ी साइड से निकाल लेते। हालांकि इस तरह मवेशी जो सड़क पर बैठे रहते हैं उसमे गलती उनकी नहीं बल्कि उनके मालिकों की है जो उन्हें छोड़ देते हैं मगर वापस नहीं लेकर जाते। मगर अब ऐसे मालिक जो अपने मवेशियों को आवारा छोड़ देते हैं और उनका ख्याल नहीं रखते अगर उनके मवेशी अब सड़क पर पाए गए तो उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा।

अब राज्य सरकार ने आवारा और घुमंतु पशुओं को लेकर कड़ाई शुरू कर दी है। चीफ सेकरेट्री के निर्देश के बाद कलेक्टरों ने कार्रवाई का आदेश जारी कर दियाहै। अब आवारा पशुओं के घुमते हुए पाये जाने पर पशु मालिक पर 1000 रूपये का जुर्माना वसूला जायेगा।

पिछले दिनों प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने राज्य भर के अधिकारियों को इससे जुड़े निर्देश दिए थे। मुख्य सचिव ने सभी जिलों से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, कि आवारा घुमते पशुओं के खिलाफ कार्रवाई की जाये। मवेशियों को कांजी हाउस भेजा जायेगा, वहीं पशु मालिकों पर भी कार्रवाई की जायेगी और जुर्माना वसूला जायेगा।

रायपुर में आवारा मवेशियों की धर पकड़ शुरू हो गई है। कलेक्टर सर्वेश्वर बुरे ने पुलिस और नगर निगम संबंधित अधिकारियों को बैठक में बुलाया और उसके बाद आवारा मवेशियों के मालिकों पर जुर्माने का फरमान जारी कर दिया है।