कुलगाम :आतंकियों के साथ मुठभेड़, सुरक्षा बलों के तीन जवान शहीद, इलाज के दौरान हुई मौत

जम्मू I दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में शुक्रवार देर शाम आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षा बलों के तीन जवान शहीद हो गए। घायल होने पर जवानों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था मगर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि वन क्षेत्र के ऊपरी इलाके में आतंकियों की सूचना पर घेराबंदी की गई थी।

इस दौरान छिपे आतंकियों ने घेरा सख्त होता देख सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। शुरुआती फायरिंग में तीन जवान जख्मी हो गए। इन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। इलाज के दौरान जवान शहीद हो गये। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया है और तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।