Vedant Samachar

CG BREAKING : साइबर ठगी का मामला ,हीरे की अंगूठी का लालच, युवती से 6 लाख की धोखाधड़ी

Vedant samachar
1 Min Read

बिलासपुर,20 मई 2025(वेदांत समाचार) । जिले से एक और साइबर ठगी का मामला सामने आया है जहां एक युवती को कीमती गिफ्ट भेजने का झांसा देकर 6.25 लाख रुपये की ठगी की गई। यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है जहां पीड़ित युवती की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी ने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से युवती से संपर्क किया और विदेश से दोस्ती का दावा करते हुए भरोसे का रिश्ता बनाया। कुछ ही दिनों बाद आरोपी ने युवती को बताया कि वह उसे गिफ्ट में हीरे की अंगूठी और अन्य महंगे सामान भेज रहा है।

कुछ दिन बाद युवती को एक फोन आया जिसमें खुद को कस्टम अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि पार्सल में महंगे गहने हैं और उसे छुड़ाने के लिए कस्टम ड्यूटी के रूप में भुगतान करना होगा। झांसे में आकर युवती ने अलग-अलग बैंक खातों में कुल 6 लाख 25 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब गिफ्ट न पहुंचा और फोन नंबर बंद हो गए तो उसे एहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हो चुकी है। इसके बाद पीड़िता ने सिटी कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

Share This Article