अर्जुन तेंदुलकर पर गिरी गाज, फाइनल मुकाबले के लिए टीम की प्लेइंग 11 से किए गए बाहर

नईदिल्ली I भारतीय घरेलू क्रिकेट के लिस्ट-ए के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट देवधर ट्रॉफी 2023 का फाइनल मुकाबला साउथ जोन और ईस्ट जोन की टीम के बीच में खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ जोन की टीम की प्लेइंग 11 में युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी अर्जुन तेंदुलकर को जगह नहीं दी गई है. इसके पीछे की वजह उनका टूर्नामेंट के कुछ मैचों में खराब प्रदर्शन माना जा रहा है.

अर्जुन तेंदुलकर जिनको इस टूर्नामेंट में 2 मैच खेले उसमें वह सिर्फ 3 विकेट ही अपने नाम करने में कामयाब हो सके. अर्जुन ने नार्थ ईस्ट के खिलाफ मुकाबले में 1 विकेट जबकि सेंट्रल जोन के खिलाफ मैच में 2 विकेट अपने नाम किए थे. अर्जुन तेंदुलकर को साउथ जोन की टीम ने फाइनल मैच मे ड्रॉप कर विधवत कावरेप्पा को मौका दिया गया है. अर्जुन को इसी साल हुए आईपीएल के 16वें सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से डेब्यू करने का भी मौका मिला था.

सर्वकालिक महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अब तक अपने करियर में सिर्फ 4 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. इसमें वह 3 विकेट अपने नाम करने में कामयाब हुए हैं. वहीं घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं.

साउथ जोन के बल्लेबाजों ने दिखाया फाइनल में कमाल

देवधर ट्रॉफी 2023 के फाइनल मुकाबले को लेकर बात की जाए तो उसमें साउथ जोन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाए. टीम की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज रोहन कुन्नूमल ने 107 जबकि कप्तान मयंक अग्रवाल के बल्ले से 63 रनों की शानदार पारी देखने को मिली. इसके अलावा टीम की तरफ से नारायण जगदीशन ने 54 रनों की पारी खेली.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]