Sarkari Naukri 2023 : 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए निकलीं नौकरियां, जानें सभी जानकारी…

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान सिलचर (NIT Silchar) ने 109 गैर-शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक उम्मीदवार 08 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी जमा करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त तक है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.nits.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 हिंदी- 247 पद
स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 अंग्रेजी- 19 पद
स्टेनो ग्रेड 2 हिंदी- 11 पद
कुल 277 पदों को भरने के लिए यह भर्ती अभियान चलाया जा रहा है।

इंडिया पोस्ट ने ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया आज, 03 अगस्त से शुरू हो गई है और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 23 अगस्त है। उम्मीदवार अपना ऑनलाइन आवेदन indiapostgdsonline.gov.in पर जमा कर सकते हैं। संपादन या सुधार विंडो 24 अगस्त से 26 अगस्त तक सक्रिय रहेगी।

राजस्थान हाईकोर्ट में स्टेनोग्राफर के करीब 300 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 01 अगस्त 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट hcraj.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 अगस्त 2023 शाम पांच बजे तक है। इसके साथ ही ऑनलाइन शुल्क जमा करने की आखिरी समय सीमा 30 अगस्त 2023 रात 11:59 बजे तक है।

सरकारी नौकरी की तैयारी में जुटे युवाओं के लिए खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ भर्ती परीक्षा, 2023 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही आवेदन भी शुरू हो चुका है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 23 अगस्त रात 11.00 बजे तक है।

कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल-I): 500 पद
मानव संसाधन/कार्मिक अधिकारी (स्केल-I): 31 पद
आईटी अधिकारी (स्केल-I): 120 पद
लॉ ऑफिसर (स्केल-I): 10 पद
मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल-I): 700 पद
राजभाषा अधिकारी (स्केल-I): 41 पद

IBPS SO Recruitment 2023: बैंकिंग की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने विशेषज्ञ अधिकारियों (SO) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 अगस्त, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेगदन की प्रक्रिया 01 अगस्त 2023 से शुरू हो चुकी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]