Vedant Samachar

कोरबा एसईसीएल मानिकपुर खदान में कलिंगा कंपनी के प्रबंधक और चालकों के मध्य मारपीट

Vedant samachar
2 Min Read

कोरबा,19 मई 2025(वेदांत समाचार)। एसईसीएल की मानिकपुर खदान में ठेका कंपनी कलिंगा के प्रबंधक और चालकों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना की वीडियो वायरल होने के बाद से हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार, कलिंगा कंपनी के मैनेजर मोहंती और स्टाफ के साथ कंपनी के ही चालकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। इस घटना में मैनेजर मोहंती घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कंपनी के चालकों का आरोप है कि कंपनी उनका तबादला उड़ीसा करना चाहती है, जिसका उन्होंने विरोध किया था। इसके बाद कंपनी के गार्ड और बाउंसरों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। वहीं, कंपनी प्रबंधन का आरोप है कि चालकों ने ही उनके साथ मारपीट की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कलिंगा कंपनी शुरुआत से ही विवादों में घिरी हुई है और मजदूरों के साथ मारपीट और शोषण की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और दोनों पक्षों के आरोपों की जांच की जा रही है। इस घटना के बाद से एसईसीएल की मानिकपुर खदान में तनाव का माहौल है।

Share This Article