Vedant Samachar

KORBA:ग्राम पंचायत हरदीबाजार में सरपंच लोकेश्वर कंवर सहित 20 पंचों ने लिया शपथ ग्रहण…

Vedant Samachar
2 Min Read

विनोद उपाध्याय,कोरबा,03 मार्च (वेदांत समाचार)। हरदी बाजार पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत हरदी बाजार में सरपंच एवं 20 पंचों का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ सर्वप्रथम ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच लोकेश्वर कंवर के द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर सभी पांचों एवं गांव के जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकों के द्वारा भी पूजा अर्चना कर श्रीफल तोड़ा गया एवं अतिथियों के द्वारा नवनिर्वाचित सरपंच लोकेश्वर कंवर सहित नवनिर्वाचित पंच श्रीमती सावित्री कंवर, प्रियंका जायसवाल, बॉबी राठौर, नेहा सतनामी, चंद्रकला कंवर, नयन कुमारी ओड, श्याम कुमार रात्रे, मनमोहन खांडे ,शैल कुमारी राठौर, ममता ओग्रे,चैन सिंह अगरिया, इंदिरा बाई, चंद्रकली ओडे, नंदनी राठौर, राजेंद्र कुमार जगत ,श्याम बाई मरकाम, भानु प्रताप सिंह कंवर, इंद्र भूषण सिंह, रेखा जायसवाल, हिमांशु जायसवाल बीस पंचों को प्रमाण पत्र दिया गया तत्पश्चात ग्राम पंचायत भवन प्रांगण में सरपंच पंचों के साथ मिलकर शपथ लिया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित मदन मोहन (बेचू) कंवर, बद्री प्रसाद राठौर ,मदन राठौर, रघुनाथ राठौर, नरेश टंडन, चूलेश्वर राठौर, विजय जायसवाल,भुनेश्वर राठौर, जगदीश अग्रवाल, राजाराम राठौर, निलेंद्र राठौर, विनोद उपाध्याय,आशीष जायसवाल, सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे इस दौरान ग्राम सचिव बिसाहू सिंह राज, समारू कैवर्त, कृष्णा पटेल एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाया ।

Share This Article