खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने किया जगदलपुर के मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण

जगदलपुर,02 अगस्त। राज्य शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में कंजक्टिवाइटिस इन्फेक्शन यथा आंख आने के बढ़ते हुए मामले के मद्देनजर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा गत दिवस जगदलपुर नगर के मेडिकल स्टोर्स में आई ड्रॉप्स एवं अन्य औषधियों की उपलब्धता सहित इन औषधियों के क्रय-विक्रय की जांच की गई।

इस दौरान टीम द्वारा जोया मेडिकल, रॉयल मेडिकल स्टोर, लागू मेडिकल स्टोर, न्यू भारत मेडिकल, तारा मेडिकल,गोपाल मेडिकल, निर्मल मेडिकल एवं ज्योति मेडिकल स्टोर्स में क्रय-विक्रय सम्बन्धी रिकॉर्ड एवं औषधियों के स्कंध की जांच करने के साथ ही चिकित्सक के परामर्श पर्ची के बिना औषधि का विक्रय कतई नहीं किये जाने के निर्देश मेडिकल स्टोर्स संचालकों को दिये गए। इस टीम में औषधि निरीक्षक द्वय श्री विनय ठाकुर एवं सौरभ जैन सहित विभाग के अन्य कर्मचारी शामिल थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]