CG CRIME : घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवर और भगवान की मूर्ति ले भागा चोर, जांच में जुटी पुलिस

भिलाई, 02 अगस्त। हाउसिंग बोर्ड जामुल के एक घर में चोरी की घटना हुई है। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर पर ही थे। इसी दौरान आरोपित ने चोरी की। किसी के होने की आहट पाकर शिकायतकर्ता ने दूसरे कमरे में गया तो आरोपित वहां से भागता हुआ नजर आया।

आरोपित ने लोवर और टी शर्ट पहन रखी थी। आरोपित के भागने के बाद पीड़ित ने जामुल थाना में शिकायत की। इसके आधार पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ चोरी की धारा के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि पारुल डेयरी के पास हाउसिंग बोर्ड जामुल निवासी शिकायतकर्ता जसपाल सिंह के घर पर चोरी की घटना हुई है।

शिकायतकर्ता शुक्रवार की रात को अपने परिवार के साथ घर पर था। इसी दौरान रात करीब 11 बजे उसे घर के दूसरे कमरे से किसी के होने की आहट सुनाई दी। इस पर वह दूसरे कमरे में गया और देखा तो एक युवक कमरे से निकलकर भागता नजर आया।

उसने देखा कि कमरे की आलमारी भी खुली हुई थी और उसमें रखे सोने-चांदी के जेवर और भगवान की चांदी की मूर्ति नहीं थी। चोरी जेवर की कुल कीमत करीब 80 हजार रुपये आकी गई है। जामुल पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।