CG NEWS : आचार संहिता 4 अक्टूबर के बाद लग सकती, विधानसभा चुनाव की नवंबर के हिसाब से तैयारी, इस बार 1.96 करोड़ मतदाता

रायपुर, 02 अगस्त I छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता 4 अक्टूबर के बाद लग सकती है। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने इसी हिसाब से तैयारी शुरू की है। चुनाव के दृष्टिकोण से प्रदेशभर की प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन 2 अगस्त को कर दिया जाएगा। इस सूची में मतदाताओं की संख्या 1 करोड़ 96 लाख 40 हजार 403 है। इसमें 1 लाख 86 हजार 309 वोटर बढ़ गए हैं। नए नाम जुड़ने तथा दावे-आपत्तियों के बाद मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ के आसपास पहुंच सकती है।

इसके अलावा, प्रदेश में मतदान केंद्र भी बढ़कर 24 हजार 109 हो गई है। पिछले चुनाव में यह 23,907 थे। थी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण 2 अगस्त से शुरू होगा। 4 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी। इसी के आधार पर विधानसभा चुनाव होंगे। वोटर लिस्ट में 1 लाख 47 हजार 364 पीडब्लूडीएस वोटर हैं। प्रदेश में थर्ड जेंडर पहले 811 थे जो घटकर 767 रह गए हैं।

जेंडर रेशियो पूर्व में 1000 था जो बढ़कर 1003 हो गया है। 204 नए बूथ बनाए गए। केवल दो बूथ विलोपित किए गए हैं जबकि 907 का भवन बदला गया है। 568 बूथ की जगह तथा 318 बूथ के अनुभाग बदले हैं। सीईओ कंगाले ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने की अपेक्षा की है। दल एक दिन में बीएलओ के 10 और पूरी अवधि में 30 फार्म जमा कर सकेंगे। दावे आपत्तियों को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को विधानसभा स्तर पर साप्ताहिक साझा किया जाएगा। दिव्यांग मतदाताओं को प्रपत्र-8 भरना होगा।

सीईओ के अनुसार 5 मई को 18-19 साल के युवा मतदाताओं की संख्या 3 लाख 9 हजार 464 थी। 2 अगस्त की स्थिति में यह बढ़कर 4 लाख 25 हजार 698 हो गई है। जो युवा 1 अक्टूबर को 18 साल के होने जा रहे हैं, वे भी इस मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वोटर्स डॉट आईसीआई डॉट जीओवी डॉट आईएन पोर्टल पर और वोटर हेल्पलाइन पर आवेदन किया जा सकता है।