नईदिल्ली I भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त को डबलिन में खेला जाएगा. वहीं, आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. इस सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के कप्तान होंगे. जबकि ऋतुराज गायकवाड़ को उप कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा रिंकू सिंह और जितेश शर्मा समेत कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.
आयरलैंड दौरे के लिए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर का चयन नहीं…
आयरलैंड के खिलाफ केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई है. ऐसा माना जा रहा था कि आयरलैंड सीरीज से केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. बहरहाल, अब केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के एशिया कप में खेलने पर सवाल उठ रहे हैं. दरअसल, आयरलैंड के खिलाफ वापसी नहीं होने के बाद क्या केएल राहुल और श्रेयस अय्यर एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे? क्रिकेट फैंस के बीच सवाल बना हुआ है.
तो एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर?
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हैं. ऐसा माना जा रहा है कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अपनी चोट से उबर चुके हैं. लेकिन आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी नहीं होने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. लेकिन क्या केएल राहुल और श्रेयस अय्यर एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा होंगे? यह सवाल जस का तस बना हुआ है. भारतीय फैंस उम्मीद कर रहे थे कि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर आयरलैंड दौरे से वापसी करेंगे, लेकिन फैंस को निराश होना पड़ा है.
[metaslider id="347522"]