Bilaspur News :ड्राइवर की खून से लथपथ मिली लाश, हत्या की आशंका

बिलासपुर,28 जुलाई I बिलासपुर में मध्यप्रदेश के एक ड्राइवर की खून से लथपथ लाश मिली है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले वह लूट का केस दर्ज कराने थाने पहुंचा था, जिस पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसके शरीर पर चोंट के निशान मिले है, जिससे उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना चकरभाठा थाना क्षेत्र की है।

गुरुवार की शाम एयरपोर्ट-तेलसरा मार्ग पर पुलिस को एक युवक की लाश मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसकी पहचान करने का प्रयास किया। इस दौरान उसके पास मिले कुछ दस्तावेज भी मिले, जिसमें उसका आधार कार्ड भी था, जिससे उसकी पहचान मध्यप्रदेश के छतरपुर क्षेत्र में रहने वाले राकेश यादव पिता मोतीलाल (30) के रूप में हुई। पुलिस ने उसके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, जिसके कारण उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस आसपास के लोगों से इस संबंध में जानकारी जुटा रही है।

लूट की शिकायत करने पहुंचा था थाने
बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ड्राइवर राकेश यादव के साथ 80 हजार रुपए की लूट हो गई थी, जिसकी शिकायत लेकर वह थाने पहुंचा था। पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई केस दर्ज नहीं किया। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि पुलिस ने मामले की जांच की थी, जिसमें लूट की शिकायत झूठी निकली। दरअसल, वह फाइनेंस कंपनी के पैसे देने से बचने के लिए लूट की कहानी बनाई थी। हालांकि, अभी पुलिस इस संबंध में कुछ भी बोलने से मना कर रही है।

लूट की शिकायत के बाद थाने में ट्रक छोड़कर हुआ गायब
राकेश कुमार ट्रक ड्राइवर था। वह एमपी से रायपुर गया और फिर बिलासपुर आया था। 25 जुलाई की रात वह ट्रांसपोर्ट नगर में सामान लोड करवा रहा था। इसके बाद उसे रायपुर जाना था। 25 जुलाई की रात ही उसने पुलिस को बताया था कि कार सवार युवकों ने उससे 80 हजार लूट लिए। इसके बाद पुलिस उससे पूछताछ की और ट्रक को थाने ले आई। रात में वह थाने में यह बोलकर निकला था कि ट्रक को छोड़कर सोने जा रहा है। लेकिन, इसके बाद वह वापस नहीं आया और गायब हो गया।

सीसीटीवी कैमरे से खुल सकता है राज
चकरभाठा थाने में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, जिसकी जांच करने पर ड्राइवर की मौत के संबंध में पुलिस को अहम सुराग मिल सकता है। इससे यह पता चला सकता है कि आखिरकार ड्राइवर थाने से किसके साथ गया था। इसके अलावा जहां उसकी लाश मिली उसके आसपास के क्षेत्र के भी सीसीटीवी कैमरों की जांच कर संदेहियों की जानकारी जुटाई जा सकती है। हालांकि, पुलिस का दावा है कि आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

पुलिस बोली- पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा
गुरुवार को ड्राइवर की लाश मिलने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। उनके आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों का पता चल सकेगा। प्राथमिक दृष्टया पुलिस भी हत्या की आशंका जता रही है। क्योकि, मृतक के मुंह व अन्य जगह चोट के निशान मिले हैं।