देशभर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित करेगी सरकार

नई दिल्ली। सरकार ने कहा है कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम इस वर्ष 9 अगस्‍त से 15 अगस्‍त के दौरान देशभर में आयोजित किया जायेगा। लगभग 7 हजार 500 खण्‍डों से चयनित युवा दिल्‍ली के कर्तव्‍य पथ पर जुटेंगे। अगले महीने आयोजित होने वाले इस भव्‍य समारोह में युवा अपने राज्‍यों के ग्राम पंचायतों या सभी गांवों की मिट्टी अपने साथ लेकर आयेंगे।

नई दिल्‍ली में कल मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्‍न कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर एक समीक्षा बैठक की गई। इसकी अध्‍यक्षता ग्रामीण विकास के सचिव शैलेश कुमार और युवा कार्य सचिव मीता राजीवलोचन ने की।

आजादी का अमृत महोत्‍सव साबरमती से दाण्‍डी मार्च के साथ 12 मार्च 2021 को शुरु हुआ था। अब मेरी माटी मेरा देश अभियान की परिकल्‍पना आजादी का अमृत महोत्‍सव कार्यक्रम के समापन के रूप में की गई है। इस अभियान के अंतर्गत वसुधा वंदन, शिला फलकम (स्‍मारक) को सम्मिलित करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]