राष्ट्रीय किकबाक्सिंग फेडरेशन WAKO INDIA मे राज्य के दो वरिष्ठ खिलाड़ियों को मिला स्थान

महासचिव आकाश राष्ट्रीय आर्गनाइजिंग कमेटी के सदस्य एवं पूजा पांडेय राष्ट्रीय रिंग स्पोर्ट्स कमेटी की सदस्या मनोनित

रायपुर, 27 जुलाई । वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा देश में किकबाक्सिंग खेल संबंधी समस्त गतिविधियों, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं, सेमिनार,कोचिंग कैप आदि के सफल संचालन हेतु राष्ट्रीय स्तर की कमेटियों का गठन किया गया है। जिसमे देशभर के विभिन्न राज्यों के उत्कृष्ठ खिलाड़ियों को स्थान दिया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसियेशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष कुमार अग्रवाल की अनुशंसा एवं बोर्ड मैंबर्स की सहमति से राज्य के वरिष्ठ अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं एसोसियेशन के वर्तमान महासचिव आकाश गुरुदीवान को राष्ट्रीय आर्गनाइजिंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है। इसी प्रकार राज्य की अंतर्राष्ट्रीय रेफरी पूजा पांडेय को राष्ट्रीय रिंग स्पोर्ट्स कमेटी का सदस्य मनोनित किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश से इस नियुक्ति पर एसोसियेशन एवं खिलाड़ी उत्साहित हैं।

आकाश गुरुदीवान ने आयरलैंड, साउथ कोरिया में किकबाक्सिंग खेल में देश का प्रतिनिधित्व किया है एवं पूजा पांडेय भी राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता तथा अंतर्राष्ट्रीय रेफरी डिप्लोमा होल्डर आफिशियल है एवं वर्तमान में मां कल्याणिका पब्लिक स्कूल गौरेला पेंड्रा जिले में व्यायाम शिक्षिका के पद पर सेवारत है। दोनों ने लगातार फेडरेशन द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं,स्कूल गेम्स,यूनिवर्सिटी गेम्स में हिस्सा लेकर उत्कृष्ट आफिशियल कार्य का प्रदर्शन किया जिसके कारण इन्हें उक्त पदो पर नियुक्ति दी गई है। इस नियुक्ति पर छत्तीसगढ़ किकबाक्सिंग एसोसियेशन के अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के बोर्ड मेंबर एवं आर्गनाइजिंग कमेटी के चेयरमैन अभिषेक जैन, महासचिव तथा रिंग स्पोर्ट्स चेयरमैन संजय यादव, प्रदेश ओलंपिक एसोसियेशन के उपाध्यक्ष एवं सी ई ओ बशीर अहमद खान, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल, सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू, क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी रेहाना फातिमा,प्रतिभा राय, जुनेद आलम, राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रभात साहू, अशोक साहू, रितेश साहा, शानू मेहराज, रमेश साहू, अंकुश लाल यादव,तुलसी बारेठ, शुभम यादव, कपिल पटेल, विवेकानंद, हिमांशु यादव, तुषार सिंह, रमनदीप सिंह, आदित्या पाल एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।