रायगढ़, 27 जुलाई I लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233 सी. का डिस्ट्रिक्ट इंस्टालेशन एवं प्री कैबिनेट मीटिंग रायगढ़ में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रुप से छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न क्लबों के पदाधिकारियों एवं लायन मेम्बर इस समारोह में शामिल हुए। इसमें डि. में किए जाने वाले सेवा कार्यो की जानकारी प्रदान की गई।
डि. इंस्टालेशन और प्री कैबिनेट मीटिंग के इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान मुंबई से विशेष रुप से आमंत्रित पोषण विशेषज्ञ शालिनी गोयनका ने खान-पान संबंधी व्यवहार पर व्याख्यान दिया। वहीं साथ ही डाॅ. मउ राय द्वारा स्तन कैंसर पर जानकारी प्रदान की गई एवं वास्तुविद नेहा बाजोरिया ने वास्तु पर जानकारी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी रामदास थे, प्रशासनिक कार्यो के साथ-साथ सेवा गतिविधियाॅ भी संपन्न हुई।
एमजेएफ लायन मधु यादव माइक्रो चेयरपर्सन (सब्जेक्ट-रीडिंग एक्शन प्लान) के द्वारा पत्रिका विमोचन कराया गया जिसमें हमारे क्लब द्वारा शाला प्रवेशउत्सव कार्यक्रम को स्थान मिला। लायंस क्वीज का आयोजन लायंस इंटरनेशनल एम.नागा राजू द्वारा किया गया जिसमें लायंस क्लब कोरबा के सचिव लायन आशीष अग्रवाल ने स्थान प्राप्त किया। साथ ही आये सभी प्रतिनिधियों का निशुल्क मधुमेह जांच की गई।
ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीमिंग वेन द्वारा जांच की गई जिसमें लगभग 22 लोग लाभान्वि हुए। डिस्ट्रिक्ट शपथ ग्रहण समारोह लायन पंकज मेहता के द्वारा एक अनोखे अंदाज एवं रोचक तरीके से शपथ करवाया गया। कार्यक्रम में लायंस क्लब आफ कोरबा की अध्यक्षा लायन मीना सिंह, सचिव लायन आशीष अग्रवाल, एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल, लायन एस.के. अग्रवाल जोन चेयरमेन, लायन कामायनी दुबे, लायन नन्दकिशोर अग्रवाल, लायन मधु पाण्डेय ने अपनी उपस्थित दर्ज की।
[metaslider id="347522"]