नईदिल्ली I पिछले दिनों भारत और वेस्टइंडीज की टीमें टेस्ट सीरीज में आमने-सामने थी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सीरीज 1-0 से अपने नाम किया. भारत-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट विराट कोहली का 500वां इंटरनेशनल मैच था? जी हां.. विराट कोहली 500 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं. विराट कोहली का इंटरनेशनल करियर शानदार रहा है. इस खिलाड़ी ने टेस्ट मैचों के अलावा वनडे और टी20 फॉर्मेट में बेहतरीन खेल का नजारा पेश किया है.
आंकड़े बताते हैं कि विराट कोहली का रिकार्ड पूर्व भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग से बेहतर है. विराट कोहली ने 500 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने के बाद 25582 रन बनाए हैं. वहीं, पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग ने 500 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने के बाद 25035 रन बनाए थे. जबकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 500 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने के बाद 24874 रन बनाए थे. इस तरह आंकड़े बताते हैं कि विराट कोहली दोनों दिग्गजों से आगे हैं.
ऐसा रहा है विराट कोहली का करियर
विराट कोहली ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू साल 2008 में किया था. विराट कोहली के करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 274 वनडे मैचों में 57.32 की एवरेज से 13776 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने वनडे फॉर्मेट में 46 शतक जड़े हैं. जबकि इस खिलाड़ी ने वनडे फॉर्मेट में 65 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया. जबकि विराट कोहली ने 111 टेस्ट मैचों में 8676 रन बनाए हैं. इस खिलाड़ी ने टेस्ट फॉर्मेट में 29 बार शतक का आंकड़ा पार किया है.
[metaslider id="347522"]