पशु चिकित्सा सेवायें की प्रदेश स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग में “श्री रामकृष्ण गौ सेवा संस्था की अध्यक्ष ” हुई शामिल


रायपुर, 27 जुलाई । पंजीयक, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग,रायपुर से जारी पत्रानुसार आज 11 बजे डॉक्टर चंदन त्रिपाठी (संचालक,पशु चिकित्सा सेवायें रायपुर) की अध्यक्षता में प्रदेश के सभी जिलाओं के उप संचालकों (पशु चिकित्सा सेवायें) व गौ संस्थानों के मध्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिग (ऑनलाइन बैठक) हुई। कोरबा जिले में कलेक्ट्रेट के एन.आई .सी. विभाग में उप संचालक व शल्य चिकित्सक व पंजीकृत गौशालाओं के उपस्थिति में हुयी। जिसमें श्री रामकृष्ण गौसेवा संस्था की अध्यक्ष लालिमा जायसवाल बैठक में शामिल हुयी।


बैठक का मुख्य विषय नेशनल हाइवे व स्टेट हाइवे के निकट नवीन गौशालायें खुलने के प्रस्ताव संबंधित था। ताकि गौ रक्षा व गौसंरक्षण अधिक से अधिक हो सके। सडकों पर से गौवंशों को दुर्घटना से बचाव कार्य हेतु वैकल्पिक तरीके रिफ्लेक्टींग बेल्ट, रेडियम, टेग के अतिरिक्त गौशाला निर्माण ही उचित उपाय बताये गये। साथ ही गौमालिकों पर भी ठोस कदम उठाये जाने की भी बात कही गयी।


वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान संस्था के अध्यक्ष लालिमा जायसवाल द्वारा श्री रामकृष्ण गौ सेवा संस्था को गौ सेवा आयोग से शीघ्र पंजीकृत करने एवं ग्राम रोकबहरी में नवीन औषधालय के प्रस्ताव को शीघ्र ही स्वीकृति प्रदान करने हेतु संचालक,पशुचिकित्सा सेवायें रायपुर को कहे गये। जिसपर उनके द्वारा सहमति जताए गये।