CG News :सत्यापन में लापरवाही, ग्राम पंचायत सचिव निलंबित…

कवर्धा ,26 जुलाई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  संदीप कुमार अग्रवाल ने ग्राम पंचायत कुंआ के सचिव दिलीप कुमार यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। इस संबंध में बताया गया कि जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंआ के सचिव दिलीप कुमार यादव सामाजिक आर्थिक सर्वे 2023 के सत्यापन कार्य में लापरवाही बरतने, सत्यापन दल को सहयोग नहीं करने, सत्यापन सूची एवं परिवार सूची सत्यापन दल को उपलब्ध नहीं कराने और अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही एवं स्वेचछारिता बरतने के आरोप में अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए प्रस्ताव प्रेषित किया गया है। उक्त कृत्य छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा नियम 1998 में निहित प्रावधानों के विपरित है एवं कदाचरण श्रेणी में आता है।

जारी आदेश में बताया गया कि  जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंआ के सचिव दिलीप कुमार यादव को छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा अनुशासन तथा अपील नियम 1999 में निहित प्रावधानों के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबन करने की कार्यवाही की गई है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जनपद पंचायत सहसपुर कार्यालय निर्धारित किया है तथा निलंबन अवधि में इन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी। रिक्त ग्राम कुंआ, जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा का अतिरिक्त प्रभार गोपाल कौशिक सचिव ग्राम पंचायत सिंघारी को आगामी आदेश तक सौंपा गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]