CG Crime :कोंडागांव पुलिस ने 02 अंतर्राज्यीय चोरों को किया गिरफ्तार, सूने मकानों की रेकी कर करते थे चोरी

गिरफ्तार चोरों से चोरी के दो मामलों का हुआ खुलासा
चोरो के कब्जे से 650000/रू कीमती 10.5 तोला सोने के जेवर, चोरी 02 मोटरसायकल और 24000/रू नगदी बरामद किया गया।
चोरी के मामलों को सुलझाने में शहर में लगे करीब 150 सीसीटीव्ही को खंगालने पर मिला सुराग।


कोंडागांव,26 जुलाई I 17 को शीतलापारा कोंडागांव में सन्मुख राव के सूने मकान में अज्ञात चोरांे के द्वारा ताला तोड़कर आलमारी में सोने के आभूषण व नगदी रकम को चोरी कर लिया गया। मामले में प्रार्थी सन्मुख राव की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 242/23 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। कोंडागांव थाना क्षेत्र में हो रही चोरियो के मद्देनजर कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार भापुसे. के निर्देषन में, अति. पु.अधी. डी.आर.पोर्ते के मार्गदर्षन एवं अनु. पु. अधि. कोंडागांव निमितेष सिंह परिहार के नेतृत्व में थाना कोंडागांव एवं सायबर सेल कोंडागांव की टीम को चोरी के मामलों को सुलझाने हेतु कार्य सौंपा गया।

उक्त चोरी के अज्ञात आरोपियों के पतासाजी हेतु कोंडागांव शहर के लगभग 150 सीसीटीव्ही कैमरा को पुलिस टीम के द्वारा खंगाला गया तथा अन्य तकनीकी साक्ष्य पर कार्य किया गया। जिस पर दो व्यक्ति संदेहास्पद रूप से घटना दिनांक को प्रार्थी के मकान के आसपास बाइक से घूमते पाये गये, जिनके बारे में पतासाजी करने पर संदेहियों का नाम नयन अली एवं मासूम शेेख होना पाया गया, जिनके संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त दोनो संदेही चोरी करने बोरीगुम्मा उड़ीसा से कोंडागांव आते है। संदेहियों के पता तलाष हेतु पुलिस टीम गठित कर बोरीगुम्मा उड़ीसा भेजा गया, जिनके द्वारा संदेहियों का पता कर पूछताछ हेतु थाना कोंडागांव लाया गया, संदेहियांे से पूछताछ करने पर बताये कि वह फेरी का काम करते है जो अक्सर मोटरसायकल में बोरीगुम्मा उड़ीसा से कोंडागांव चोरी हेतु आते है, मौका देखकर सूने मकानों का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी रकम को चोरी कर मोटरसायकल से उड़ीसा चले जाते है।

पूछताछ पर आरोपी नयन अली एवं मासूम शेख के द्वारा दिनंाक 25.05.23 को हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी कोंडागांव एवं दिनांक 17.07.23 को शीतलापारा कोंडागांव चोरी करना कबूल किये और चोरी से प्राप्त सोनेे के आभूषण सोने का हार, कान के टाॅप्स, सोने का एक चैन, सोने का एक ब्रेसलेट, सोने की अंगूठी वजन करीब 10.05 तोला कीमती करीब 650000/रू ( छः लाख पचास हजार ) और चांदी की दो पायल कीमती 3500/रू, 24000/रू (चैबीस हजार) नगदी रकम तथा अपराध में प्रयुक्त एवं चोरी के रूपयों से खरीदे गये 02 मोटरसायकल कीमती करीब 02 लाख रूपये को बरामद कराया गया। उक्त दोेनो आरोपियांे के विरूद्व अपराध सबूत पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना कोंडागांव में पदस्थ निरी. प्रहलाद यादव सायबर सेल प्रभारी निरी. तापेष्वर नेताम, उनि. कैलाष केषरवानी, उनि. संतोष सिंह, सउनि. लोकेष्वर नाग, चिंताराम ध्रुव, दिनेष पटेल, दिनेष डहरिया, प्रआर. नरेंद्र देहारी,षषिभूषण सिंह, लूमन भंडारी,ऋतुराज सिंह आर. प्रकाष सिंह, मोहन क्षत्रिय, संतोष कोड़ोपी, रविंद्र पांडेय,बिज्जू यादव,राजेष मनहर की भूमिका रही।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]