Durg News :स्कूटी में आग लगते ही पेट्रोल पंप में मची अफरातफरी

दुर्ग ,26 जुलाई। पटेल चौक के पास स्थित पेट्रोल पंप में एक स्कूटी चालक द्वारा पेट्रोल भरवाने के बाद स्कूटी चालू करते ही स्कूटी के इंजन में आग लग गई। आग लगने के बाद जहां पेट्रोल पंप में अफरातफरी मच गई वही स्कूटी चालक स्कूटी को छोड़कर भाग गया। आग लगने की घटना पेट्रोल पंप परिसर में होने से आस पास अफरा तफरी मच गई। इससे बड़ी अनहोनी की आशंका से वहां काम कर रहे कर्मचारी सहम गए।

इसके बाद पेट्रोल पंप का पूरा स्टाफ गाड़ी की आग को बुझाने के लिए दौड़ पड़ा। किसी ने फायर सिलेंडर से आग बुझाने की कोशिश की तो किसी ने बाल्टी में रखी रेत को डाला। इसके बाद भी आग नहीं बुझी, फिर लोगों ने पाइप लगाकर पानी डाला, तब जाकर आग बुझी।

बताया जा रहा है जब तक आग बुझी, स्कूटी पूरी तरह से जल चुकी थी। यह स्कूटी होंडा कंपनी की थी, जिसका नाम एवीएटर है। पंप कर्मचारियों ने बताया कि यदि आग स्कूटी की आग टंकी तक पहुंचती तो उसमें 2-3 लीटर पेट्रोल भरा हुआ था। इससे उसमें ब्लास्ट भी हो सकता था, यदि ब्लास्ट होता तो पेट्रोल पंप को भी नुकसान होता और बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी।