KORBA NEWS:करील की सब्जी खाते ही बिगड़ी स्कूली छात्रों की सेहत बिगड़ी,14 बच्चे फूड प्वाइजनिंग के हुए शिकार

0.शासकीय माध्यमिक शाला बीरतराई का मामला, बच्चों का उपचार अस्पताल में जारी

लखन गोस्वामी करतला,, 25 जुलाई । कोरबा के बीरतराई गांव में संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला में पढ़ने वाले करीब 14 बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया सभी बच्चों को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद 07 बच्चों को मेडिकल कॉलेज जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया हैबताया जा रहा कि स्कूल में मध्यान भोजन के दौरान करील की सब्जी बनाई गई थी उसी का सेवन करने के बाद एक के बाद एक बच्चों ने उल्टियां करनी शुरू कर दी। मामले की जानकारी शिक्षा विभाग को दे दी गई है जिनके द्वारा बच्चों के बेहतर उपचार के निर्देश दिए गए हैं

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]