● ग्राम बरलिया, दनौट और आसपास क्षेत्रों में मुखबिर सक्रिय कर चक्रधरनगर पुलिस की अवैध शराब पर कार्रवाई
रायगढ़, 25 जुलाई । एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा अवैध शराब पर कार्यवाही के दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में चक्रधरनगर पुलिस द्वारा एडिशनल एसपी श्री संजय महादेवा व सीएसपी अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर शहर तथा ग्रामीण इलाकों में मुखबिर सक्रिय कर शराब रेड कार्यवाही की जा रही है ।
आज सुबह थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर के नेतृत्व में देहात भ्रमण दौरान चक्रधरनगर की टीम द्वारा ग्राम बरलिया, दनौट के मध्य रोड किनारे जंगल पर *आरोपी अभय राम पिता चमार सिंह उम्र 40 वर्ष साकिन बरगांव थाना पूंजीपथरा रायगढ़* को 10 और 5 लीटर वाली जरकीन में महुआ शराब के साथ पकड़ा गया है । टीआई चक्रधरनगर को मुखबीर से रोड़ किनारे संदिग्ध व्यक्ति के शराब के साथ देखे जाने की सूचना मिला था ।
आरोपी अभय राम के कब्जे से पुलिस ने करीबन *30 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती 3,000 रूपये* की जप्ती कर थाना लाया गया । आरोपी पर थाना चक्रधरनगर में धारा 34(2) 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । शराब रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, प्रधान आरक्षक रवि किशोर साय, अभय यादव, चंद्र कुमार बंजारे शामिल थे ।
[metaslider id="347522"]