सुकमा, 25 जुलाई । जिले के एर्राबोर पोटाकेबिन स्थित आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद हड़कंप मच गया। हालांकि पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही सुकमा जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक आवासीय विद्यालय पहुंचे। वहीं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने इस घटना की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जल्द ही इस वारदात को अंजाम देने वाने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अधीक्षिका और स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश
इधर, सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने घटना की जांच के लिए एएसपी गौरव मंडल के नेतृत्व में 8 सदस्यों की टीम गठित की है। साथ ही पोटाकेबिन आश्रम अधीक्षिका और स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। सर्व आदिवासी समाज के सदस्यों ने भी शिकायत दर्ज कराई है।
[metaslider id="347522"]