Twitter का बदला लोगो, ब्लू बर्ड की जगह अब दिख रहा X…

ट्विटर के नए लोगो को लेकर हर तरफ चर्चा चल रही है. कंपनी ने ट्विटर का लोगो बदल दिया है. हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब ट्विटर का लोगो बदला गया, इससे पहले भी कंपनी ‘नीली चिड़िया’ लोगो की जगह ‘डॉजकॉइन’ को इस्तेमाल कर चुके हैं. अरबपति बिजनेसमैन एलन मस्क ने पिछले साल ट्विटर को खरीदा है. तब से हमने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में कई बड़े बदलाव देखे हैं.

Twitter खरीदने के समय ही मस्क ने अपना प्लान क्लियर कर दिया था. उन्होंने कहा था कि Twitter को खरीदना X की शुरुआत के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा. Twitter काफी समय से नुकसान में रहा है और Elon Musk ने इसे काफी पैसे दे कर खरीदा है, इसलिए जाहिर है वो चाहेंगे कि पैसे भी खूब कमाएं, लेकिन ये उन्हें भी पता है कि सिर्फ Twitter से ये काम हो नहीं सकता, इसलिए उन्होंने अपनी स्ट्रैटिजी के मुताबकि इसमें बड़े बदलाव लाने शुरू कर दिए हैं. पहले वेरिफिकेशन के लिए पैसे और ट्विटर ब्लू की शुरुआत और अब ये नया दांव.