नईदिल्ली : पाकिस्तान ने इमर्जिंग एशिया कप का खिताब जीत लिया है। कोलंबो में खेले गए फाइनल में उसने भारत को 128 रन से करारी शिकस्त दी। भारतीय कप्तान यश ढुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 352 रन बनाए थे। तैयाब ताहिर ने 71 गेंदों में 108 रन की पारी खेली थी। जवाब में भारतीय टीम 40 ओवर में 224 रन पर सिमट गई। अभिषेक शर्मा को छोड़कर भारत का कोई भी बल्लेबाज 50+ का स्कोर नहीं बना सका। अभिषेक ने 51 गेंदों में 61 रन की पारी खेली।
पाकिस्तान ने लगातार दूसरा खिताब जीता
पाकिस्तान का यह इमर्जिंग एशिया कप का लगातार दूसरा खिताब है। इससे पहले यह टूर्नामेंट 2019 में खेला गया था। तब पाकिस्तान ने फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था। पाकिस्तान लगातार दो बार यह खिताब जीतने वाली दूसरी टीम है। उनसे पहले श्रीलंका ने ऐसा किया था। श्रीलंका ने 2017 और 2018 में लगातार दो बार इमर्जिंग एशिया कप का खिताब जीता था। 2013 में इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई थी। पहले संस्करण में भारत ने सूर्यकुमार की कप्तानी में खिताब जीता था। अब तक कुल पांच संस्करण खेले गए हैं और टीम इंडिया सिर्फ एक बार (2013) ही जीत पाई है। वहीं, श्रीलंका और पाकिस्तान ने दो-दो बार खिताब जीते हैं। इससे पहले टीम इंडिया 2018 में भी श्रीलंका से फाइनल में हार गई थी।
भारत ने 2013 में इस तरह जीता था खिताब
यश ढुल सूर्यकुमार यादव जैसा कारनामा नहीं दोहरा सके। 2013 में सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ही इमर्जिंग एशिया कप का खिताब जीता था। इसके बाद टीम इंडिया 2018 और 2023 में रनर-अप रही। 2013 के फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 159 रन बनाए थे। तब पाकिस्तान-ए की टीम में मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, हम्माद आजम, मोहम्मद नवाज और उस्मान कादिर जैसे खिलाड़ी थे। रिजवान 21 रन, बाबर सात रन, उमर वाहीद 41 रन, उस्मान सलाहुद्दीन 15 रन, मोहम्मद वकास पांच रन, कप्तान हम्माद आजम शून्य, रजा हसन दो रन, बिलावल भट्टी एक रन और उस्मान कादिर 33 रन बनाकर आउट हुए थे। भारत की ओर से अपराजित ने तीन विकेट लिए। वहीं, संदीप शर्मा और सूर्यकुमार को दो-दो विकेट मिले। वॉरियर और अंकित बावने को एक-एक विकेट मिला।
भारतीय टीम में केएल राहुल, उनमुक्त चंद, सूर्यकुमार, बाबा अपराजित, अक्षर पटेल, संदीप शर्मा, संदीप वॉरियर जैसे खिलाड़ी थे। जवाब में भारत ने 33.4 ओवर में एक विकेट पर 160 रन बनाकर मैच जीत लिया था। राहुल 107 गेंदों में 93 रन और मनप्रीत जुनेजा 77 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहे थे। उनमुक्त चंद 15 रन बनाकर एकमात्र विकेट के रूप में आउट हुए थे।
2023 इमर्जिंग एशिया कप में भारत का सफर
फाइनल में हार इमर्जिंग एशिया कप के इस संस्करण में टीम इंडिया की पहली हार रही है। ग्रुप स्टेज में भारत ने अपने पहले मैच में यूएई-ए को आठ विकेट से हराया था। वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने नेपाल को नौ विकेट से शिकस्त दी। तीसरा मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था। यह मैच यश ढुल की टीम ने आठ विकेट से जीता। साई सुदर्शन ने शतकीय पारी खेली थी। सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 51 रन से हराया था। भारत को टूर्नामेंट में एकमात्र हार पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में मिली।
पाकिस्तान का इस संस्करण में सफर
वहीं, पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में नेपाल को चार विकेट से शिकस्त दी। दूसरे मैच में पाकिस्तान ने यूएई को 184 रन से हराया। भारत से तीसरे मैच में हारने के बाद वापसी करते हुए सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने श्रीलंका-ए को 60 रन से करारी शिकस्त दी। अब फाइनल में भारत को हराकर ग्रुप स्टेज में मिली हार का बदला भी ले लिया। पाकिस्तान की टीम में सीनियर लेवल पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके कुछ खिलाड़ी शामिल थे। कप्तान मोहम्मद हारिस पाकिस्तान की ओर से पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। इसके अलावा सैम अयूब, तैयब ताहिर, मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहनवाज दहानी शामिल हैं। वसीम और दहानी भी पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की सीनियर टीम का हिस्सा रहे थे।
भारत के लिए क्यों खास रहा टूर्नामेंट
इमर्जिंग एशिया कप में एशिया देशों की ए टीम खेलती है। इसे अंडर-23 टूर्नामेंट भी कहा जाता है। हालांकि, कुछ खिलाड़ी इस उम्र से ऊपर के भी हो सकते हैं। जहां बाकी टीमों ने 23 से ऊपर उम्र के कई खिलाड़ी खेलने भेजे थे, वहीं बीसीसीआई ने तय किया था कि 19 से 22 उम्र वाले युवा खिलाड़ियों को ही टूर्नामेंट खेलने भेजा जाएगा। कप्तान यश ढुल को बनाया गया, जिन्होंने 2022 में अंडर-19 टीम को चैंपियन बनाया था। भारत के सभी खिलाड़ी 19 से 22 उम्र वाले थे। वहीं, इनमें से कोई भी खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय डेब्यू नहीं कर पाया है।
सुदर्शन, अभिषेक और रियान पराग को छोड़कर बाकी के पास ज्यादा आईपीएल का अनुभव भी नहीं है। ऐसे में इस यंग ब्रिगेड ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। सुदर्शन, अभिषेक और यश ने पूरे टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी की। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप तीन खिलाड़ियों में भारत के दो यश ढुल (234 रन) और सुदर्शन (221 रन) रहे। वहीं, सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप तीन खिलाड़ी भारत के ही रहे। निशांत ने 11, जबकि हंगरगेकर और सुथार ने 10-10 विकेट लिए।
पाकिस्तान की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी रही थी। सैम अयूब और शाहिबजादा फरहान ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी निभाई। दोनों ने अर्धशतक जमाया। सैम 51 गेंदों में सात चौके और दो छक्के की मदद से 59 रन और फरहान 62 गेंदों में चार चौके और चार छक्के की मदद से 65 रन बनाकर आउट हुए। ओमैर यूसुफ ने 35 गेंदों में 35 रन की पारी खेली। वहीं, तैयब ताहिर की शतकीय पारी ने मैच में अंतर पैदा किया। उन्होंने 71 गेंदों पर 12 चौके और चार छक्के की मदद से 108 रन बनाए। कासिम अकरम शून्य, कप्तान मोहम्मद हारिस दो रन और मुबासिर खान 35 रन बनाकर आउट हुए। मेहरान मुमताज ने 13 रन की पारी खेली। मोहम्मद वसीम जूनियर 17 रन और सुफियान मुकीम चार रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से राजवर्धन हंगरगेकर और रियान पराग ने दो विकेट लिए। वहीं, हर्षित राणा, मानव सुथार और निशांत सिंधू को एक-एक विकेट मिला।
भारत की पारी
353 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी रही। साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ने पहले विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी निभाई। सुदर्शन 28 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए। इसी विकेट के बाद भारतीय पारी लड़खड़ गई। निकिन जोस का विकेट विवादित रहा। गेंद उनके जांघ में लगकर विकेटकीपर हारिस के पास गई, लेकिन ऑनफील्ड अंपायर ने कैच आउट करार दिया। निकिन 11 रन बना सके। इसके बाद अभिषेक ने कप्तान यश ढुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी निभाई। अभिषेक ने लिस्ट-ए करियर का पांचवां अर्धशतक लगाया। वह 51 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए। यश ढुल भी रन रेट बढ़ाने के चक्कर में आउट हो गए। वह 41 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए।
सिंधू 15 गेंदों में 10 रन, ध्रुव जुरेल नौ रन, रियान पराग 14 रन और हर्षित राणा 13 रन बनाकर आउट हुए। अरशद इकबाल ने राजवर्धन हंगरगेकर और वसीम जूनियर ने युवराजसिंह को आउट कर भारतीय पारी को 224 रन पर समेट दिया। मानव सुथार सात रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से सुफियान मुकीम तीन विकेट लिए। वहीं, अरशद इकबाल, मेहरान मुमताज और वसीम जूनियर को दो-दो विकेट मिले। मुबासिर खान को एक विकेट मिला।
[metaslider id="347522"]