ACCIDENT BREAK : भैंस को बचाते समय पर्यटकों से भरा वाहन पलटा, सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में किया गया भर्ती

MP ACCIDENT : धार जिले के नालछा थाना क्षेत्र में आज पर्यटकों से भरा टवेरा वाहन पलटी खा गया, जिसमें टवेरा सवार 14 लोग घायल हो गए, घायलों में दो मासूम बच्चे गंभीर घायल हुए हैं।

दरअसल धार जिले के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मांडू में कल रविवार होने की वजह से हजारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे थे। शाम को लौटते समय मांडू के पास पर्यटकों से भरी एक टवेरा भैंस को बचाने के चक्कर में 3 बार पलटी खा गई,जिससे टवेरा में सवार महिला पुरुष और बच्चे सभी घायल हो गए ,सभी घायलों को धार जिला चिकित्सालय ले जाया गया।

इस घटना में 7 महिलाएं 4 पुरुष और 3 बच्चे घायल हुए हैं जिनमें से एक 1 वर्षीय बच्चे को सिर में काफी गहरी चोट लगने की वजह से उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे इंदौर रेफर किया जा रहा है। सभी पर्यटक धार के पास सेजवानी गांव के रहने वाले हैं।